रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) जल्द ही ग्रुप डी (Group D Examination) परीक्षाओं के नतीजे जारी करने जा रहा है. परीक्षा के नतीजे आधिकारिक रिजनल वेबसाइटों पर जारी किए जाएंगे. बोर्ड के अनुसार, जो कैंडिडेट परीक्षा पास करेंगे, उन्हें आगे की प्रक्रिया Physical Endurance Test(PET) में हिस्सा लेना होगा. हालांकि बोर्ड ने अभी पीईटी (PET)की तारीखें घोषित नहीं की हैं.
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अलग अलग तरीकों से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट फोन पर देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें....
Step 1: अपने मोबाइल फोन पर वेब ब्राउजर खोलें.
Step 2: उसके बाद आरआरबी की रिजनल वेबसाइट पर जाएं.
Step 3: आरआरबी ग्रुप डी परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.
Step 4: एक नया पेज खुलेगा.
Step 5: अपने credentials का उपयोग करके लॉग-इन करें.
Step 6: परिणाम दिखाई देगा. साथ ही भविष्य के लिए इसे सेव कर लें.
डेस्कटॉप पर अपना रिजल्ट देखने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.
- सबसे पहले RRB की रिजनल वेबसाइट पर जाएं.
- उसके बाद होमपेज पर 'आरआरबी ग्रुप डी (CEN 02/2018 Level 1 भर्ती लिखित परीक्षा) परिणाम' पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और मांगी गई जानकारी भरें.
-RRB Group D परिणाम स्क्रीन पर display हो जाएगा.
इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसी का प्रिंट आउट ले लें.
RRB गुवाहटी (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
RRB कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
RRB मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
RRB मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
RRB मुज्जफरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
RRB पटना (www.rrbpatna.gov.in)
RRB रांची (rrbranchi.gov.in)
RRB सिकंदराबाद (rrbsecunderabad.nic.in)
RRB अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
RRB अजमेर (rrbajmer.gov.in)
RRB इलाहाबाद (rrbald.gov.in)
RRB बेंगलुरु (rrbbnc.gov.in)
RRB भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)
RRB भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
RRB बिलालपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
RRB चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
RRB चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
RRB गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
RRB तिरुवनंतपुरम (rrbthiruvananthapuram.gov.in)
भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है. रेलवे को पहली बार भारत में 1853 में बॉम्बे से ठाणे के लिए लाया गया था. वर्ष 1951 तक, रेलवे की विभिन्न प्रणालियों को एक इकाई के रूप में राष्ट्रीयकरण किया गया, जो भारतीय रेलवे बन गया.
मोहित पारीक