RRB Group C: 31 को आ सकता है 64371 पदों की परीक्षा का रिजल्ट

जल्द जारी हो सकता है रेलवे ग्रुप सी परीक्षा का रिजल्ट... ये है संभावित तारीख...

Advertisement
RRB Group C ALP Technician Result 2018 RRB Group C ALP Technician Result 2018

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

रेलवे भर्ती बोर्ड यानी RRB की ग्रुप 'सी' असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) और टेक्निशियन पदों पर हुई कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. रिजल्ट दिवाली से पहले घोषित कर दिया जाएगा. ताजा जानकारी के अनुसार परीक्षा का रिजल्ट  अक्टूबर के लास्ट में ही आ जाएगा. यानी 31 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement

बता दें, रेलवे की कुल 64 हजार 371 भर्तियों में से 27 हजार 795 भर्तियां असिस्टेंट लोको पायलट की निकाली हैं, जबकि 36 हजार 576 पद अन्य टेक्निशियन पदों के हैं. इन पदों के लिए 9 अगस्त से 4 सितंबर तक परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा का समय 1 घंटा था. अब इनका रिजल्ट लगभग तैयार है और अगले कुछ दिन में इसे घोषित कर दिया जाएगा.

RRB Group D Exam: 29 से 17 दिसबंर तक होने वाली परीक्षा की डिटेल्स जारी, ऐसे देखें

कैसे देखें- RRB Group C ALP, Technician Result 2018

- सबसे पहले उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.

-  वेबसाइट पर "RRB Group C ALP, Technician Result 2018" लिंक पर क्लिक करें.

- मांगी गई जानकारियां भरें.

- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Advertisement

RRB Group D Exam: देखें- परीक्षा का पूरा सेलेबस, इतने नंबर का होगा हर सेक्शन

इन वेबसाइट्स पर देखें "RRB Group C ALP, Technician Result 2018" रिजल्ट

RRB गुवाहटी (www.rrbguwahati.gov.in)

RRB जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)

RRB कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)

RRB मालदा (www.rrbmalda.gov.in)

RRB मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)

RRB मुज्जफरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)

RRB पटना (www.rrbpatna.gov.in)

RRB रांची (rrbranchi.gov.in)

RRB सिकंदराबाद (rrbsecunderabad.nic.in)

RRB अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)

RRB अजमेर (rrbajmer.gov.in)

RRB इलाहाबाद (rrbald.gov.in)

RRB बेंगलुरु (rrbbnc.gov.in)

RRB भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)

RRB भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)

RRB बिलालपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)

RRB चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)

RRB चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)

RRB गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)

RRB सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)

RRB तिरुवनंतपुरम (rrbthiruvananthapuram.gov.in)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement