सरकारी नौकरी: ESIC में असिस्टेंट प्रोफेसर के पोस्ट पर निकली भर्ती, जानें कैसे होगा सेलेक्शन

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 243 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
ESIC ने असिस्टेंट प्रोफेसरों के पोस्ट पर भर्ती निकाली है. ( Photo: EPFO ESIC ने असिस्टेंट प्रोफेसरों के पोस्ट पर भर्ती निकाली है. ( Photo: EPFO

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 243 पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं . आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 15 सितंबर से पहले आवेदन कर  सकते हैं. 

कितने पदों पर होगी भर्ती
सामान्य श्रेणी - 97 पद
एससी वर्ग - 40 पद
एसटी श्रेणी - 18 पद
ओबीसी श्रेणी - 63 पद
ईडब्ल्यूएस श्रेणी - 25 पद

Advertisement

यहां चेक करें एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
एमडी या एमएस डिग्री
डिग्री प्राप्त करने के बाद सीनियर रेजिडेंट के रूप में 3 वर्ष का शिक्षण अनुभव.

क्या होनी चाहिए आयु सीमा:
सामान्य (पुरुष): अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष
ईएसआईसी में कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों के लिए आयु में 5 वर्ष की छूट

कैसे होगा सेलेक्शन
सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा. 

कितना मिलेगा वेतन
वेतन मैट्रिक्स स्तर 11 के अनुसार
67,700 रुपये - 2,08,700 रुपये

कितना  लगेगा आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी - 500 रुपये
महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगों, पूर्व सैनिकों और ईएसआईसी कर्मचारियों के लिए कोई शुल्क नहीं

कैसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाएं और आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
  • फॉर्म भरें और स्व-सत्यापित दस्तावेज और पासपोर्ट आकार की फोटो संलग्न करें.
  • फॉर्म को एक लिफाफे में डालें और उस पर लिखें 'चिकित्सा संस्थानों के लिए सहायक प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन'.
  • इसे स्पीड पोस्ट द्वारा बताए गए पते पर भेजें.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement