War front के लिए जरूर सीखें ये शब्द...

भारत और पाकिस्तान, एश‍िया के ये दो महत्वपूर्ण देश प्रत्यक्ष और परोक्ष युद्ध में संलिप्त हैं तो आप भी लगे हाथ युद्ध से जुड़े कुछ अंग्रेजी metaphor को सीख लें. हो सकता है आगे काम आएं...

Advertisement
War Metaphor War Metaphor

विष्णु नारायण

  • ,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

ऐसे समय में जब भारतीय उपमहाद्वीप या फिर कि पूरा विश्व फिर से युद्ध के मुहाने पर खड़ा है. पहले भारत के उरी में आतंकवादियों ने कायराना हमले में भारतीय जवानों को मार डाला और अब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर आतंकियों के ठिकाने को तबाह करने का दावा किया है. साथ ही सेना का दावा है कि उन्होंने कई आतंकी मार गिराए हैं.

Advertisement

इस बीच Surgical Strike और Strategic Restraint जैसे शब्द खूब सुनने में आए हैं. ऐसे माहौल में हम आपको युद्ध से जुड़े रूपकों (metaphor) और शब्दावली से परिचित करा रहे हैं.

1. Ceasefire- यह एक तरह का समझौता होता है जिसके अंतर्गत दो पड़ोसी देश एक दूसरे पर हमला न करने की शर्त का पालन करते हैं. यह एक ऐसा शब्द है जो हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के संदर्भ में सबसे अधिक सुने जाने वाला शब्द है. इस समझौते को तोड़ना ही Ceasefire Violation कहलाता है.

2. Truce- यह शब्द युद्ध विराम के लिए इस्तेमाल होता है. Truce के अंतर्गत दो युद्धरत देश इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि वे तयशुदा समय तक किसी भी प्रकार के हमले नहीं करेंगे.

3. Firestorm- यह युद्ध के दौरान सीमा के दोनों ओर होने वाली उथलपुथल है. इसे किसी भारी विवाद के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. इसमें वे किसी बात या बिंदु पर घोर असहमत होते हैं और युद्ध की स्थिति तक पहुंच जाते हैं.

Advertisement

4. No-man's land- चाहे युद्ध की परिस्थितियां हो या फिर न हो. हमेशा ही देश ऐसे समझौते के तहत चलते हैं कि किन इलाकों में सेना के जवान तैनात रहेंगे और किन में नहीं. वे यथासंभव प्रयास करते हैं कि वे इन समझौतों का उल्लंघन न करें.

5. Foxhole- इस शब्द का हिन्दी अनुवाद तो लोमड़ी के बिल के तौर पर किया जा सकता है. यह जमीन के भीतर खुदे गड्ढे होते हैं जिनमें छिप कर सैनिक अपने दुश्मनों पर हमले करते हैं और खुद को तमाम तरह की बमबारियों से सुरक्षित रखते हैं.

6. Powder keg- वैसे तो यह एक छोटा डिब्बा होता है जिसमें बारूद भरी होती है लेकिन युद्ध के मैदान में यह संज्ञा उस स्थान या परिस्थिति को दी जाती है जिसके अहिंसक और खतरनाक हो जाने की प्रबल संभावनाएं हैं.

7. Dud- इस शब्द को अंग्रेजी के Dude शब्द से कनफ्यूज न करें. युद् की शब्दावली में Dud को ऐसे शब्द के तौर पर इस्तेमाल करते हैं जहां कोई चीज फुस्स हो जाती है. जैसे- all three bombs were duds(ineffectual).

8. Surgical Strike- किसी भी सीमित क्षेत्र में सेना जब दुश्मनों और आतंकियों को नुकसान पहुंचाने और उन्हें मार गिराने के लिए सैन्य कारवाई करती है तो उसे Surgical Strike कहते हैं. Surgical Strike में इस बात का ध्यान रखा जाता है कि जिस जगह या इलाके में आतंकी या दुश्मन छिपे हुए हैं सिर्फ उसी जगह को निशाना बनाया जाए और इससे बाकी लोगों को कोई नुकसान न पहुंचे.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement