इतिहास बदलने की तैयारी, 1857 नहीं 1817 का विद्रोह होगा पहला स्वतंत्रता संग्राम

साल 1817 में हुए पाइका विद्रोह को अब इतिहास की पाठ्यपुस्तकों में जगह मिलने जा रही है. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि 1817 के पाइका विद्रोह को अगले सत्र से इतिहास की पाठ्य पुस्तकों में 'प्रथम स्वतंत्रता संग्राम' के रुप में स्थान मिलेगा.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

मोहित पारीक

  • भुवनेश्वर,
  • 24 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

साल 1817 में हुए पाइका विद्रोह को अब इतिहास की पाठ्यपुस्तकों में जगह मिलने जा रही है. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि 1817 के पाइका विद्रोह को अगले सत्र से इतिहास की पाठ्य पुस्तकों में 'प्रथम स्वतंत्रता संग्राम' के रुप में स्थान मिलेगा. अभी तक 1857 की क्रांति को स्वतंत्रता के लिए लड़ी जाने वाली पहली लड़ाई माना जाता है.

Advertisement

जावडेकर ने पाइका विद्रोह के 200 साल होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में पाइका विद्रोह को लेकर यह घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विद्रोह को दो सौ साल होने पर समारोह आयोजित करने के लिए 200 करोड़ रुपये देगी. सरकार के इस फैसले के बाद पाइका विद्रोह को अंग्रेजों के खिलाफ होने वाला पहला स्वतंत्रता संग्राम माना जाएगा.

ये हैं भारत के आखिरी मुगल, मरने के 132 साल बाद बनी थी मजार

क्या था पाइका विद्रोह

इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि विद्यार्थियों को 1817 का सही इतिहास पढ़ा जाना आवश्यक है. पाइका ओड़िशा के गजपति शासकों के तहत कृषक मिलिशया थे जिन्होंने युद्ध के दौरान राजा को अपनी सैन्य सेवा उपलब्ध कराई थी. उन्होंने 1817 में ही बक्सी जगंधु विद्याधारा के नेतृत्व में ब्रिटिश हुकुमत के खिलाफ बगावत की थी.

Advertisement

इससे पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र से अपील की थी कि पाइका विद्रोह को ब्रिटिश शासन के खिलाफ प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के रुप में मान्यता देना चाहिए, क्योंकि यह 1857 क्रांति से चार दशक पहले हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement