ओडिशा सरकार 10वीं के छात्रों के लिए शुरू करेगी ऑनलाइन क्लास, पढ़ें डिटेल्स

कोरोना वायरस संकट के बीच ओडिशा सरकार कक्षा 10वीं के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा शुरू करने की योजना बना रही है. यहां पढ़ें डिटेल्स.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिस कारण छात्रों की पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है. वहीं इस मुश्किल घड़ी में पढ़ाई  बाधित न हो, ओडिशा सरकार कक्षा 10वीं के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा शुरू करने की योजना बना रही है.


"हालांकि कई निजी शिक्षण संस्थानों ने राज्य में स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने के बाद ऑनलाइन अध्ययन शुरू कर दिया है, लेकिन अब  ये व्यवस्था जल्द ही सरकारी स्कूलों में लागू होगी.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें


स्कूल और मास एजुकेशन मिनिस्टर समीर रंजन दाश ने कहा, "सरकारी स्कूलों के छात्र, जो इस साल 10 वीं कक्षा में पास होने जा रहे हैं, उन्हें ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी और उन्हें डिजिटल लेसन के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई."

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें


बता दें, पहली बार लॉकडाउन लागू होने के बाद से  देशभर के स्कूल और कॉलेज बंद है. वहीं ओडिशा में सभी शैक्षणिक संस्थान 17 जून तक बंद रहेंगे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें


जिन छात्रों के घरों में इंटरनेट सुविधाओं के साथ एक डेस्कटॉप या लैपटॉप है, उन्हें ऑनलाइन अध्ययन के लिए DIKSHA ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी गई है. बता दें, कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए शिक्षकों को छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिया जाएगा.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement