NTA ICAR AIEEA 2020: आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां देखें एडमिशन डिटेल्स

NTA ICAR AIEEA 2020: देश की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में यूजी-पीजी और जेआरएफ व एसआरएफ लेवल में प्रवेश की आवेदन प्रक्रि‍या शुरू हो चुकी है. इसके लिए NTA प्रवेश परीक्षा कराएगी, देखें डिटेल.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

NTA ICAR AIEEA 2020: भारत में कृषि विश्वविद्यालयों में यूजी, पीजी और जेआरएफ / एसआरएफ स्तर के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी. एनटीए इसके लिए एक जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (एआईईईए) के लिए आवेदन प्रक्र‍िया रविवार 1 मार्च को शुरू होगी. एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा ntaicar.nic.in पर भी आवेदन फॉर्म 31 मार्च तक उपलब्ध रहेंगे. इन दोनों वेबसाइटों के जरिये आवेदन किए जा सकते हैं.

Advertisement

प्रवेश परीक्षा 1 जून को आयोजित की जाएगी और 15 जून को परिणाम घोषित किया जाएगा. इस प्रवेश परीक्षा के जरिये स्नातक, स्नातकोत्तर के साथ-साथ जूनियर रिसर्च फेलो और सीनियर रिसर्च फेलो के लिए दाख‍िला लिया जाएगा. मेरिट लिस्ट के जरिए परीक्षा पास करने वाले और इसे पास करने वालों को काउंसलिंग सत्र के लिए उपस्थित होना होगा.

NTA ICAR AIEEA 2020: ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ntaicar.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: अब एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां नए पंजीकरण पर क्लिक करके विवरण भरें.

स्टेप 4: यहां दिया गया फॉर्म भरकर फोटो अपलोड करें.

स्टेप 5: अब आवेदन शुल्क जमा करके इसे सबमिट करें.

NTA ICAR AIEEA 2020: शुल्क

स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए शुल्क 700 रुपये, स्नातकोत्तर के लिए 1000 रुपये है. वहीं जेआरएफ / एसआरएफ के लिए 1700 रुपये है. इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क क्रमश: 350 रुपये, 500 रुपये और 850 रुपये है.

Advertisement

NTA ICAR AIEEA 2020: ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित होगी. परीक्षा में UG-PG स्तर के लिए ढाई घंटे की लंबी परीक्षा होगी और जेआरएफ / एसआरएफ के लिए ये तीन घंटे लंबी परीक्षा होगी. यूजी स्तर की इस परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे, पीजी स्तर की परीक्षा में 160 और जेआरएफ / एसआरएफ परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न चार अंकों का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा. इसके बाद जो एग्जाम क्लियर करते हैं वे एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए योग्य होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement