प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- 2019 के शैक्षणिक सत्र से आधा होगा NCERT का सेलेबस

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 2019 के शैक्षणिक सत्र से एनसीईआरटी का सेलेबस आधा हो जाएगा.

Advertisement
 Prakash Javadekar Prakash Javadekar

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने छात्रों को राहत देते हुए एक बड़ा कदम उठाया है. जिसमें जावेड़कर ने कहा साल 2019 के शैक्षणिक सत्र से NCERT के सेलेबस को घटाकर आधा कर दिया जाएगा.

इसलिए आधा होगा NCERT का सेलेबस

प्रकाश जावड़ेकर ने सेलेबस को कम करने की वजह बताते हुए कहा कि 1 से 12 तक की कक्षाओं का सेलेबस बीए और बी.कॉम के कोर्स से भी ज्यादा है और इसे कम करके आधा किए जाने की जरूरत है. जिससे सर्वांगीण विकास के लिए छात्रों को पूरा समय मिल सके.

Advertisement

प्रकाश जावेड़कर ने कहा ज्ञान संबंधी स्किल के विकास के चरण में छात्रों को पूर्ण ऑटोनॉमी देने की जरूरत है. इसलिए एनसीईआरटी से सिलेबस को घटाकर आधा करने फैसला किया गया है जो साल 2019 के शैक्षणिक सत्र से लागू होगा. वहीं स्कूली शिक्षा में सुधार के बारे में मंत्री ने कहा कि परीक्षा और अगली कक्षा में नहीं भेजे जाने की योजना लागू होगी.

जुड़वा बहनों का कमाल, एक साथ फाइनल की CA

फेल होने पर छात्रों को मिलेगा दोबारा मौका

जावड़ेकर ने कहा बिना परीक्षा, कोई लक्ष्य नहीं रहता. बेहतर नतीजों के लिए प्रतियोगिता जैसा कुछ जरूर होना चाहिए. वहीं अगर कोई छात्र मार्च में फेल होता है तो उसे मई में एक और मौका दिया जाएगा. दो बार मौके देने के बाद अगर छात्र फेल हो जाता है, तो उसे उसी कक्षा में रोक लिया जाएगा.

Advertisement

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- अब स्कूलों के लिए भी होगी मान्यता प्रणाली

शिक्षकों की खराब गुणवत्ता पर चिंता

जितना जरूरी शिक्षा है उतना ही जरूरी शिक्षक है. जावड़ेकर ने शिक्षकों की खराब गुणवत्ता पर चिंताजताते हुए कहा कि यदि ऐसा चलता रहा तो बच्चों की सीखने समझने की क्षमता पर असर पड़ता रहेगा. जो शिक्षा के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा, ‘शिक्षकों का मूल काम छात्रों की क्षमताओं और कमजोरियों का आकलन कर उन्हें उसी के हिसाब से आगे के लिए तैयार करना है. उन्होंने बताया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत वर्ष 2015 तक 20 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना था लेकिन सिर्फ पांच लाख को ही प्रशिक्षित किया जा सका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement