कोरोना वायरस के कारण NCERT ने विभिन्न शिक्षक शैक्षिक कार्यक्रमों के लिए रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन (RIE) में प्रवेश के लिए होने वाले कॉमन एंट्रेंस परीक्षा (CEE) के आवेदन फॉर्म जमा करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. ये प्रक्रिया जो 4 मई को बंद होने वाली थी अब इसे 30 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया है.
इसी के साथ 24 मई को आयोजित होने वाली कॉमन एंट्रेंस परीक्षा (CEE) को भी स्थगित कर दिया गया है. आपको बता दें, लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया है. लॉकडाउन 17 मई तक आगे बढ़ा दिया गया है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
NCERT RIE 2020: कौन कर सकते हैं आवेदन
इस पेपर के तीन ग्रुप इस प्रकार हैं.
ग्रुप A: BSc-BEd, BA-BEd (ये सभी कोर्सेज होंगे)
ग्रुप B: MSc-BEd ये कोर्सेज होंगे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
ग्रुप C: इसमें MEd कोर्स होगा
जो उम्मीदवार ग्रुप A में आवेदन करना चाहते हैं उन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास की हो. वहीं ग्रुप B में आवेदन करने के लिए छात्रों ने ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो और ग्रुप C में आवेदन के लिए ग्रेजुएशन और प्रोफेशनल लेवल की पढ़ाई की हो.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बता दें, NCERT RIE 2020 में चयन के लिए एंट्रेंस परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे. जिसके बाद ही B.Sc. B.Ed. / B.A. B.Ed./M.Sc. Ed./B.Ed./B.Ed.-M.Ed (Integrated)/ M.Ed कोर्सेज में दाखिला मिलेगा.
aajtak.in