मध्य प्रदेश बोर्ड: 12वीं का शेड्यूल जारी, 9 जून से दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा का आयोजन 9 जून से किया जाएगा. छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 मिनट पहले यानी सुबह की शिफ्ट के लिए सुबह 8:50 बजे और दोपहर की शिफ्ट के लिए 1:50 बजे परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

MPBSE Class 12 board exam: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, MPBSE, ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर डेटशीट प्रकाशित की गई है. छात्रों से mpbse.nic.in पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं. शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 9 जून, 2020 से शुरू होगी और इसका समापन 15 जून, 2020 को होगा.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड हर संभव व्यवस्था करेगा. बोर्ड के अनुसार स्वच्छता शिक्षकों की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. छात्रों के बैठने की विशेष व्यवस्था होगी. कोरोना वायरस के प्रसार से बचने के लिए सभी केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध किए जाएंगे. इसी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 मिनट पहले यानी सुबह की शिफ्ट के लिए सुबह 8:50 बजे और दोपहर की शिफ्ट के लिए 1:50 बजे परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा.

(परीक्षा का पूरा शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें)

नहीं होगी कक्षा 10वीं की परीक्षा

कोरोना के चलते बिगड़े हालात को देखते हुए छात्रों को बिना परीक्षा के पास किया जा रहा है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) ने भी 10वीं की अधूरी रह गई परीक्षा को नहीं कराने का फैसला लिया है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं के जो पेपर शेष रह गए है, अब वो नहीं होंगे. 10वीं के जो पेपर हो गए, उनके अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement