आईआईटी दिल्ली ने कोरोना वायरस के चलते बिगड़े हालातों को देखते हुए फैसला किया है कि इस साल पीजी कोर्स के लिए कैंपस में इंटरव्यू नहीं आयोजित किए जाएंगे. ये फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया है. ये सभी एडमिशन GATE परीक्षा के स्कोर को आधार बनाकर होंगे. लेकिन इनमें कुछ कैटेगरी में ही इंटरव्यू रखे जाएंगे.
इस लिंक से देखें पूरी प्रक्रिया
इंस्टीट्यूट का मानना है कि एमटेक में बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठे होते हैं, लेकिन मौजूदा हालात में इस तरह से इंटरव्यू कॉल करना खतरनाक हो सकता है. इसके अलावा इतनी बड़ी तादाद में एक साथ इंटरव्यू लेना भी संभव नहीं हो पाएगा.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
ये होगी प्रक्रिया
इसके लिए सबसे पहले छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन के बाद सबसे पहले उनके एप्लीकेशन की स्क्रीनिंग की जाएगी और पीएचडी एडमिशन के लिए शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बता दें कि आईआइटी दिल्ली की सेनेट ने ये नई प्रक्रिया सिर्फ इसी सत्र 2020-21 के लिए रखी है. इसके पीछे कोरोना संक्रमण के खतरों से बचना ही खास वजह है. आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. वी रामगोपाल राव ने भी स्पष्ट किया है कि हमारे यहां हर साल 500 छात्र पीएचडी के लिए चुने जाते हैं, जबकि इसके लिए आवेदन 20 हजार के करीब होते हैं. इसलिए संस्थान शुरुआती लेवल पर ही स्क्रीनिंग करेगा.
पीएचडी के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की डेट व अन्य जानकारी के लिए यहां करें क्लिक
इनमें से चुने गए उम्मीदवारों में कोशिश होगी कि सभी विभागों में मिलाकर हजार छात्र लिए जाएं. आईआईटी एमटेक के लिए सीधे गेट स्कोर पर स्टूडेंट्स को लेने का फैसला किया गया है. उनके लिए इस साल इंटरव्यू प्रोसेस नहीं होगा.
बता दें कि एमटेक, एम डिजाइन में दाखिला GATE या CEED परीक्षा के स्कोर पर होगा. हालांकि एमएससी इकोनॉमिक्स के लिए कोई फैसला नहीं लिया गया है. संस्थान ने कहा है कि एकेडमिक यूनिट अपनी स्वेच्छा से मास्टर ऑफ साइंस रिसर्च (MS-R) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन ले सकती हैं.
aajtak.in