UPPSC: लेक्चरर फिजिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग का अंतिम परिणाम जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के लेक्चरर फिजिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विषय का फाइनल रिजल्ट जारी किया है. परिणाम जारी होने के बाद साक्षात्कार प्रक्रिया हुई थी. इसके बाद परिणाम जारी किया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

पंकज श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST
  • साक्षात्कार के बाद जारी किया परिणाम
  • फिजिक्स के 57 पदों के लिए हुई थी परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लेक्चरर पद के लिए फिजिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विषय का अंतिम परिणाम जारी हो गया है. विद्युत अभियंत्रण विषय के 213 और फिजिक्स के 57 पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी. लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ था. इसके बाद अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है.

Advertisement

आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि लेक्चरर फिजिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विषय का अंतिम परिणाम जारी हो गया है. उन्होंने बताया कि परिणाम यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है.


आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतगर्त लेक्चरर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर विषय के लिखित परीक्षा का परिणाम 05 अप्रैल 2022 को जारी किया गया था. इसके बाद रिजल्ट के आधार पर सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की प्रक्रिया 23 मई से 01 जून के बीच संपन्न की गई. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement