IIT Madras ने लांच किया 5 इयर techMBA प्रोग्राम, ये हैं कोर्स के फायदे

आईआईटी मद्रास इसी एकेडमिक इयर 2019.20 से फाइव इयर टेक एमबीए प्रोग्राम शुरू कर रही है. ये प्रोग्राम आईआईटी के यूजी स्टूडेंट्स के लिए है. ये सभी इंजीनियरिंग स्ट्रीम्स के लिए शुरू किया जा रहा है. जो भी स्टूडेंट इसमें एडमिशन लेते हैं उन्हें दो डिग्रियां एक साथ मिलेंगी.

Advertisement
फाइल फोटो: आईआईटी मद्रास फाइल फोटो: आईआईटी मद्रास

मानसी मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

आईआईटी मद्रास इसी एकेडमिक इयर 2019.20 से फाइव इयर टेक एमबीए प्रोग्राम शुरू कर रही है. ये प्रोग्राम आईआईटी के यूजी स्टूडेंट्स के लिए है. ये सभी इंजीनियरिंग स्ट्रीम्स के लिए शुरू किया जा रहा है. जो भी स्टूडेंट इसमें एडमिशन लेते हैं उन्हें दो डिग्रियां एक साथ मिलेंगी.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास के एक बयान के अनुसार सभी इंजीनियरिंग स्ट्रीम्स के अपने स्नातक (UG) छात्रों के लिए, अपनी तरह का पहला कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. इस TechMBA प्रोग्राम में एडमिशन लेने वाले छात्रों को दो डिग्री दी जाएंगी. उन स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग यूजी डिग्री (बी.टेक) के साथ ही प्रबंधन (एमबीए) में मास्टर डिग्री प्रदान की जाएगी.

Advertisement

ये प्रोग्राम पंचवर्षीय इंटर-डिसिप्लिनरी ड्यूल डिग्री (IDDD) कार्यक्रमों का एक हिस्सा होगा और प्रबंधन अध्ययन विभाग (DOMS), IIT मद्रास ने इसे इंट्रोड्यूस किया है. संस्थान इसी शैक्षणिक वर्ष 2019-20 से कार्यक्रम की शुरुआत कर रहा है और इसमें 25-30 छात्रों का एडमिशन होगा. प्रबंधन अध्ययन विभाग तीसरे और चौथे वर्ष के सभी यूजी कार्यक्रमों के दौरान मूलभूत तकनीकी एमबीएमए पाठ्यक्रम सुझाएगा. इसके पांचवें वर्ष में पाठ्यक्रमों के चयन के लिए पात्रता मानदंड CGPA, विभागीय योग्यता परीक्षा या व्यक्तिगत साक्षात्कार होंगे.

प्रबंधन अध्ययन विभाग, IIT मद्रास के प्रमुख प्रो. जी. अरुण कुमार ने कहा कि हमारा मानना ​​है कि TechMBA प्रोग्राम एकेडमिक रूप से एक ट्रेंडसेटर और एक गेम चेंजर प्रोग्राम होगा. उन्होंने टेकएमबीए कार्यक्रम के अन्य पहलू भी समझाए.

आईआईटी के आधिकारिक बयान के अनुसार IDDD प्रोग्राम स्नातक छात्रों को नये तैयार कोर्सेज में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए पाठ्यक्रम के पांचवें वर्ष का उपयोग करने में सक्षम बनाता है जो प्रौद्योगिकी और प्रबंधन विषयों को एक साथ जोड़ता है.

Advertisement

संस्थान के अनुसार, यह कार्यक्रम छात्रों को भविष्य में कैरियर के तमाम विकल्पों के लिए तैयार करेगा, चाहे वह उद्योगों में मैनेजमेंट इनोवेटर्स हो या कंसल्टेंसी या थॉट लीडर्स इन डीप टेक्नोलॉजी डोमेन, सभी फील्ड में ये कोर्स मददगार साबित होगा.

बयान में कहा गया है जिसने भी नये डिजाइन किए गए पाठ्यक्रमों को चुनने मे रुचि दिखाई है, उन्हें निराश नहीं होना पड़ेगा. ये प्रोग्राम छात्रों को वर्ल्ड की टॉप यूनिवर्सिटीज के साथ एकेडमिक एक्स्चेंज प्रोगाम्स में भी भाग लेने में सक्षम बनाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement