Advertisement

Karnataka 2nd PUC Results 2025 Highlights: जारी हुआ कर्नाटक बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, कुछ ही देर में एक्टिव होगा लिंकe: जारी हुआ कर्नाटक बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, वेबसाइट पर चेक करें अपना रिजल्ट

aajtak.in | 08 अप्रैल 2025, 4:58 PM IST

KSEAB Class 12th Results Out: karresults.nic.in, kseab.karnataka.gov.in: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) द्वारा कर्नाटक पीयूसी 2 रिजल्ट आज, 8 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी कर दिया है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स puc.karnataka.gov.in, kseab.kar.nic.in और karresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Karnataka 2nd PUC Results 2025 Date and Time

KSEAB, Karnataka 2nd PUC Results Live Updates: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) आज कर्नाटक 2 PUC यानी कि कक्षा 12वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र 8 अप्रैल को आधिकारिक परिणाम पोर्टल karresults.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.. कर्नाटक 2nd PUC परीक्षा 1 मार्च से 20 मार्च के बीच आयोजित की गई थी.

Direct Link to Check Result

छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और कैप्चा कोड का उपयोग करके kseeb.karnataka.gov.in से कर्नाटक 2nd PUC स्कोर मेमो डाउनलोड करना होगा. पिछले साल, KSEAB कर्नाटक 2nd PUC के परिणाम 10 अप्रैल को घोषित किए गए थे. कर्नाटक बोर्ड पीयूसी 2 परिणाम तिथि और समय के अनुसार, केएसईएबी 8 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे पीयूसी 2 परिणाम घोषित कर दिए हैं, हालांकि, परिणाम लिंक दोपहर 1:30 बजे एक्टिव किया जाएगा.

कर्नाटक बोर्ड के अनुसार, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की अध्यक्षता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम घोषित किया जाएगा. परीक्षा में शामिल छात्र रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट समय पर जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें. रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद छात्रों की प्रोवीजनल मार्कशीट पर छात्र का नाम, जन्म तिथि, रोल नंबर, विषयवार कुल अंक, छात्र द्वारा प्राप्त विषयवार अंक, उत्तीर्ण स्थिति और कुल प्राप्त अंक दर्ज होंगे.

छात्र कर्नाटक बोर्ड की वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक कर सकेंगे. PUC रिजल्ट कार्ड केवल तभी उपलब्ध होगा जब छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करके और अपनी पढ़ाई की स्ट्रीम कॉमर्स, आर्ट्स या साइंस चुनकर लॉग इन करेंगे. लॉग इन करने के बाद, KSEAB से 2025 के परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।., छात्रों को भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंटआउट लेना चाहिए.

12:31 PM (8 महीने पहले)

इस लिंक पर चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

Direct Link to Check Result

11:47 AM (8 महीने पहले)

पिछले साल की परीक्षा में लड़कियों ने मारी थी बाजी

Posted by :- Pallavi Pathak

पिछले साल के जेंडर-वाइस पास डेटा के अनुसार, 84,632 लड़कों और 64,310 लड़कियों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 26,496 लड़के परीक्षा में पास हुए (पास प्रतिशत: 31.31%) और 26,009 लड़कियां पास हुईं (पास प्रतिशत: 35.25%). इससे यह स्पष्ट होता है कि लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से थोड़ा बेहतर रहा था.

11:29 AM (8 महीने पहले)

इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकेंगे कर्नाटक रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

Step 1: कर्नाटक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- karresults.nic.in पर जाएं.

Step 2: होमपेज पर, ‘PUC II परिणाम 2025’ लिंक पर क्लिक करें.

Step 3: अब पंजीकरण संख्या दर्ज करें और अपनी संबंधित स्ट्रीम चुनें - विज्ञान, वाणिज्य या कला.

Step 4: सबमिट पर क्लिक करें. परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

Step 4: भविष्य के संदर्भ के लिए अपना परिणाम देखें और डाउनलोड करें.

11:11 AM (8 महीने पहले)

KSEAB Class 12th Results: ऐसे मिलेगी ऑरिजनल मार्कशीट

Posted by :- Pallavi Pathak

PUC छात्रों को आज आधिकारिक वेबसाइट से अपना स्कोरकार्ड चेक करना होगा.  बाद में स्कूल अधिकारियों से मूल मार्कशीट एकत्र करनी होगी.
 

Advertisement
11:08 AM (8 महीने पहले)

Karnataka PUC 2 Result 2025: पिछले साल इतने छात्र हुए थे पास

Posted by :- Pallavi Pathak

पिछले साल कर्नाटक 12वीं की परीक्षा में परिणाम 10 अप्रैल, 2024 को घोषित किया गया था. इस परीक्षा के लिए कुल 6,98,378 छात्र पात्र थे. इनमें से 6,81,079 छात्र उपस्थित हुए, जबकि 17,299 छात्र अनुपस्थित रहे थे.

11:04 AM (8 महीने पहले)

Karnataka 2nd PUC Result: यहां मिलेगा स्कोरकार्ड

Posted by :- Pallavi Pathak

जिन छात्रों ने परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी मार्कशीट की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in या kseab.karnataka.gov.in पर जाना होगा.

11:04 AM (8 महीने पहले)

आज आएगा कर्नाटक बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परिणाम 2025 आज घोषित किया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे. रिजल्ट की घोषणा कुछ ही देर में 12:30 पर की जाएगी.