झारखंड: रातोंरात 10वीं का रिजल्‍ट रिवाइज, 35,000 फेल को किया पास

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने गुरुवार देर रात मैट्रिक परीक्षा, 2017 का रिजल्ट रिवाइज कर दिया है. जानिए क्‍यों...

Advertisement
JHARKHAND RESULTS JHARKHAND RESULTS

धरमबीर सिन्हा

  • नई दिल्‍ली,
  • 02 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने गुरुवार देर रात मैट्रिक परीक्षा, 2017 का रिजल्ट रिवाइज कर दिया है. अपनी गड़बड़ी सुधारते हुए जैक ने रिवाइज रिजल्ट में करीब 35 हजार बच्चे पास कर दिए हैं. अब पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में करीबन 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो गयी है. काउंसिल द्वारा 30 मई को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया गया था. लेकिन इसमें अनियमितता के कारण हजारों परीक्षार्थी फेल हो गये थे.

Advertisement

Jharkhand Board 10th, 12th Result घोषित, www.jac.nic.in पर देखें

जैक ने पहले जारी रिजल्ट में भाषा एक व दो में से किसी एक में फेल होने व अतिरिक्त विषय में रखे गये भाषा विषय में सफल विद्यार्थी को फेल कर दिया था. जबकि अपने संशोधित रिजल्ट में जैक ने ऐसे परीक्षार्थियों को पास घोषित किया है.

ख़राब रिजल्ट को लेकर सवालों के घेरे में जैक
इस मामले में झारखण्ड के शिक्षा विभाग की सचिव अराधना पटनायक ने रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर जैक से रिपोर्ट मांगी थी. सचिव ने मामले की जांच करने के लिए कहा था. फिर पूर्व प्रकाशित रिजल्ट में सुधार का निर्णय लिया गया.

देश में सबसे खराब Bihar Board 12वीं का रिजल्ट, कुल 64% हो गए हैं फेल

पहले नहीं दिए गए थे ग्रेस मार्क्स
जैक बोर्ड में ये प्रोविजन है की एक या दो विषयो में थोड़े अंक से फेल स्टूडेंट को ग्रेस अंक देकर पास किया जाए. एक विषय में कम अंक आने पर पांच अंक और दो विषयों में काम अंक आने पर तीन-तीन अंक देने का प्रावधान है. लेकिन इसका अनुपालन नहीं किया गया था. मैट्रिक परीक्षा में अंग्रेजी भाषा में 32,361 परीक्षार्थी फेल थे पर ये परीक्षार्थी अतिरिक्त भाषा विषय में पास थे. इसी प्रकार हिंदी में फेल 3,181 परीक्षार्थी भी अपने अतिरिक्त भाषा विषय में पास थे. इसलिए इन्‍हें पास करने का फैसला लिया गया.

Advertisement

दोषी पर होगी कार्रवाई
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल से रिजल्ट गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट मांगी है. जांच के बाद दोषी अफसरों पर कार्रवाई होगी.

संशोधित रिजल्ट जैक की वेबसाइट www.jac.nic.in व www.jac.jharkhand.gov.in पर देखा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement