JEECUP Result 2019: जल्द जारी होगा तीसरे राउंड का रिजल्ट, यहां करें चेक

JEECUP 3rd allotment result 2019:  ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (JEECUP) का रिजल्ट बुधवार 14 अगस्त 2019 की शाम तक तीसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी करेगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मानसी मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

JEECUP 3rd allotment result 2019:  ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (JEECUP) का रिजल्ट बुधवार 14 अगस्त 2019 की शाम तक तीसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी करेगा.

इस एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना नाम यहां दी गई लिंक से चेक कर सकेंगे. जिनका नाम लिस्ट में शामिल होगा वो सीधे जाकर एडमिशन ले सकेंगे. वेबसाइट पर मौजूद एक अधिसूचना के मुताबिक तीसरे फेज में डायरेक्ट एडमिशन के लिए नोमिनेशन प्रक्रिया का समय दोपहर दो बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है और तीसरे अलॉटमेंट का रिजल्ट बुधवार शाम 5 बजे तक जारी कर दिया जाएगा.  

Advertisement

राज्य के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिले का सपना देख रहे अभ्यर्थी इस परीक्षा के तीसरे राउंड का रिजल्ट बुधवार रात तक देख सकेंगे. ये तीसरा अलॉटमेंट JEECUP में डायरेक्ट एडमिशन का अंतिम मौका है.  JEECU के तीसरे अलॉटमेंट में कैंडिडेट्स का नाम, कैंडिडेट्स का रोल नंबर और आवंटित कॉलेज का नाम बताया जाएगा. साथ ही आवंटित प्रोग्राम का नाम और प्रोग्राम का कोड भी लिखा होगा. कैंडिडेट ये ध्यान रखें कि हर कॉलेज के लिए अलग लिस्ट होगी

तीसरे राउंड में एडमिशन के लिए रजिस्टर करने वाले छात्र काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.  बता दें कि इसके जरिए राज्य के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में छात्रों का दाखिला दिया जाएगा.

तीसरे अलॉटमेंट के बाद जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की जाएगी, उन्हें आवंटित कॉलेज में डॉक्योमेंट वेरिफिकेशन के लिए 15 अगस्त, 2019 को रिपोर्ट करना होगा। यहां आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि जो उम्मीदवार निर्धारित समय पर आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट नहीं करते हैं उनको अलॉटमेंट प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।

Advertisement

इससे पहले डायरेक्ट एडमिशन के लिए काउंसिल की तरफ से फर्स्ट और सेकंड अलॉटमेंट का रिजल्ट 05 अगस्त, 2019 को जारी किया गया था। इन लिस्ट में शामिल कैंडिडेट्स को अलॉटेड कॉलेज में निर्धारित तिथि को डॉक्यमेंट्स के साथ रिपोर्ट करना था।

JEECUP Direct Admission 3rd Allotment List ऐसे करें चेक

स्टेप1: सबसे पहले काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: अब 3rd अलॉटमेंट लिस्ट डायरेक्ट एडमिशन के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 4: भविष्य में इस्तेमाल के लिए आप लिस्ट का प्रिंट भी ले सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement