JEE Main Session 2 Result 2023 LIVE Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन्स 2023 सेशन-2 का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा के रिजल्ट उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in पर विजिट कर चेक कर कर सकते हैं. रिजल्ट के साथ, एजेंसी टॉपर्स, कट ऑफ मार्क्स, पर्सेंटाइल और अन्य डिटेल्स की घोषणा भी की गई है. जो उम्मीदवार JEE Main सेशन 2 परीक्षा में 06 से 15 अप्रैल के बीच उपस्थित हुए हैं, वे रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना स्कोर चेक कर सकते हैं.
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. जो उम्मीदवार अप्रैल सेशन की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक सकते हैं.
JEE Main Result 2023: ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर जेईई मेन रिजल्ट 2023 सेशन 2 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना जेईई मेन रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका जेईई मेन स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: अपने स्कोरकार्ड का प्रिंट आउट लेकर भी अपने पास रख लें.
NTA आज ही जेईई मेन सेशन 2 के रिजल्ट जारी कर सकता है. किसी भी ताजा अपडेट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
जेईई मेन्स रिजल्ट 2023 के साथ, एजेंसी टॉपर्स, कट ऑफ मार्क्स, पर्सेंटाइल और अन्य विवरणों की घोषणा करेगी, जिन्हें एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर प्राप्त किया जा सकता है.
जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने रिजल्ट के इंंतजार में हैं. रिजल्ट में अभी कुछ देरी हो रही है. संभव है कि रिजल्ट इसी सप्ताह रिलीज़ कर दिए जाएंगे.
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी. एग्जाम के रिजल्ट फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे. कैंडिडेट्स फाइनल आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही डाउनलोड कर सकेंगे.
स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट चेक करने के लिए इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर विजिट करना होगा.
jeemain.nta.nic.in
ntaresults.nic.in
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी हो चुकी है जिसपर उम्मीदवारों ने आपत्तियां भी दर्ज की हैं. अब परीक्षा की फाइनल आंसर की रिलीज़ की जानी है जिसके आधार पर ही रिजल्ट तैयार होगा. संभव है कि रिजल्ट आज 27 अप्रैल को ही रिलीज़ कर दिया जाएगा.
जेईई मेन सेशन 2 के रिजल्ट अब जल्द ही जारी होने वाले हैं. कैंडिडेट्स को कोई भी अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in पर मिलेगा.
जेईई मेन 2023 अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में आयोजित किया गया था. NTA अब परीक्षा के रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है.