IMI का दीक्षांत समारोह 16 अप्रैल को

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फेडरेशन (एनआईआरएफ) ने इंटरनेशनल मैनेजटमेंट इंस्टीट्यूट (IMI) को हाल ही में भारत के टॉप प्राइवेट बिजनेस स्कूलों में शामिल किया है.

Advertisement
Convocation Convocation

स्नेहा

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फेडरेशन (एनआईआरएफ) ने इंटरनेशनल मैनेजटमेंट इंस्टीट्यूट (IMI) को हाल ही में भारत के टॉप प्राइवेट बिजनेस स्कूलों में शामिल किया है. अब आईएमआई का 32वां सालाना दीक्षांत समारोह 16 अप्रैल को होगा. टेरी के चेयरमैन अशोक चावला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे.

आईएमआई, नई दिल्ली के 32वें दीक्षांत समारोह में कुल 279 छात्रों को डिप्लोमा प्रदान किए जाएंगे. संस्थान में टॉप पर रहने वाले स्टूडेंट्स को स्वर्ण और रजत पदक दिए जाएंगे.

Advertisement

इस अवसर पर आईएमआई के महानिदेशक पद्मश्री बकुल ढोलकिया ने कहा कि आईएमआई ने अपना पहला दीक्षांत समारोह 1985 में मनाया था, जब यहां से केवल 20 स्टूडेंट्स पढ़कर निकले थे. तीन दशक बाद, आईएमआई, नई दिल्ली के कैंपस में 5 साल का कोर्स और मैनेजमेंट में फेलोशिप प्रोग्राम कर रहे करीब 300 स्टूडेंट्स हैं. इस साल के दीक्षांत समारोह में 176 छात्रों के साथ 103 छात्राओं को भी डिप्लोमा दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इस साल कैंपस में एर्नेस्ट एंड यंग, नेस्ले और हिंदुस्तान लीवर जैसी कंपनियां प्लेसमेंट (भर्ती) के लिए आईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement