IIT गांधीनगर इन बड़े शहरों में आयोजित करेगा JEE ओपेन हाउस, जानें डिटेल

आईआईटी गांधीनगर जल्द ही दिल्ली, मुंबई और गांधीनगर में JEE ओपन हाउस आयोजित कर रहा है. इन ओपन हाउस में पहुंचकर स्टूडेंट्स यहां दाखिले से संबंधित सारी प्रक्रिया समझ सकते हैं. तिथियों के बारे में जानने के लिए यहां पढ़ें. आप भी इनका हिस्सा बनकर JEE के जरिये देश के आईआईटी में एडमिशन के बारे में जान सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मानसी मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

बीते हफ्ते ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) का रिजल्ट आने के बाद देश भर में दाखिले का दौर जारी है. इसी कड़ी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर (आईआईटीजीएन) जेईई-एडवांस क्वालिफाइड छात्रों और उनके पेरेंट्स को आईआईटी में विभिन्न इंजीनियरिंग शाखाओं में एडमिशन कैसे लें, सहित तमाम सवालों के जवाब के साथ उनका मार्गदर्शन कर रहा है. इस साल ओपन हाउस की मेजबानी का जिम्मा IIT गांधीनगर को दिया गया है. आईआईटी शिक्षा प्रणाली की बेहतर समझ हासिल करने के साथ ही IIT गांधीनगर की तमाम सक्सेस स्टोरी के जरिये वहां के बारे में जानने का मौका मिल सकेगा.

Advertisement

http://events.iitgn.ac.in/2019/openhouse/ पर कराएं रजिस्ट्रेशन

इस साल, IITGN पहली बार 22 जून, 2019 को नई दिल्ली में PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अलावा Nipccd कैम्पस हौज खास और तीन अलग-अलग स्थानों पर JEE ओपन हाउस का आयोजन कर रहा है. इसके बाद दूसरा और तीसरा ओपन हाउस 23 जून, 2019 को मुंबई में वालचंद हीराचंद हॉल, चर्चगेट, और आईआईटी गांधीनगर कैंपस में आयोजित होगा. स्टूडेंट http://events.iitgn.ac.in/2019/openhouse/ पर जाकर इसके लिए पंजीकरण करा सकते हैं.

IIT गांधीनगर में एकेडमिक डीन प्रोफेसर प्रतीक मुथा ने इंडिया टुडे को बताया कि जेईई ओपेन हाउस का मकसद तमाम विषय, पाठ्यक्रमों, वहां की गतिविधियों और अवसरों के बारे में स्टूडेंट को बताया है. तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए जा रहे ओपन हाउस में स्टूडेंट अपनी सुविधा के हिसाब से पहुंच सकते हैं.

ये होगा समय

Advertisement

नई दिल्ली का ओपन हाउस सत्र 10:00 बजे से शुरू होगा. वहीं मुंबई ओपन हाउस शुरू होने का समय दोपहर तीन बजे है. यहां स्टूडेंट्स को IIT गांधीनगर के डीन (स्टूडेंट अफेयर्स) प्रो हरीश पीएम के साथ बातचीत करने का अवसर मिलेगा, और उन्हें वर्तमान और पूर्व छात्रों के साथ बात करने का मौका भी मिलेगा। ।

वहीं IIT गांधीनगर परिसर में होने वाले ओपन हाउस में कैंपस का दौरा भी शामिल किया गया है. इसके अलावा स्टूडेंट्स से प्रो सुधीर जैन निदेशक, IIT गांधीनगर, और अन्य वरिष्ठ संकाय सहित डीन (एकेडमिक अफेयर्स) और एसोसिएट डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) के साथ-साथ संकाय, छात्र और पूर्व छात्र भी रूबरू होंगे. दिल्ली और मुंबई के प्रतिभागी भी आईआईटीजीएन के छात्रों और डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) आदि से सवाल जवाब कर सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement