GATE 2020: परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां देखें- पूरा टाइम-टेबल

GATE 2020: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है... इस साल परीक्षा का आयोजन IIT दिल्ली की ओर से किया जाएगा... जानें- परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी...

Advertisement
IIT Delhi IIT Delhi

aajtak.in / प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

GATE 2020: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.  इस बार GATE परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIT Delhi) की ओर से किया जाएगा. इस बात की पृष्टि डिप्टी डायरेक्टर, IIT-D, M बालकृष्णन ने की है.

वहीं GATE परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट पर लिंक पहले से ही सेट कर दिया गया है. हालांकि, ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक सितंबर महीने में एक्टिव कर दिया जाएगा. उम्मीदवार GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Advertisement

कब होगी GATE 2020 की परीक्षा

शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन फरवरी महीने में पहले हफ्ते में आयोजित की जाएगी. वहीं एडमिट कार्ड जनवरी महीने में जारी कर दिए जाएंगे. बता दें, पिछले साल  GATE परीक्षा का आयोजन आईआईटी मद्रास की ओर से किया था.  परीक्षा की तारीख 2, 3, 9 और 10 फरवरी थी. वहीं परीणाम की घोषणा मार्च महीने में कर दी गई है.

GATE परीक्षा 24 विषयों के लिए आयोजित किया जाएगा. गेट के माध्यम से कई इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर और कोई कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है. गेट स्कोर के माध्यम से BHEL, GAIL, HAL, IOCL,ONGC में दाखिला लिया जाता है.

GATE 2020- कैसा होगा पैटर्न

GATE 2020 कंप्यूटर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न या MCQ के सवाल पूछे जाएंगे. ये परीक्षा तीन घंटे के लिए आयोजित की जाएगी. जिसमें कुल 100 अंकों के लिए 65 सवालों के जवाब देने होंगे. परीक्षा में दो सेक्शन होते हैं. पेपर में  सामान्य योग्यता (15 अंक), इंजीनियरिंग मैथेमेटिक्स (10-13 अंक) और कोर इंजीनियरिंग क्षेत्र के प्रश्न होंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement