IGNOU: जुलाई सेशन के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे भरें फॉर्म

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जुलाई सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. जानिए कैसे भरना है फॉर्म.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई सत्र 2020 के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू किया है. जो उम्मीदवार इग्नू में दाखिला लेने के इच्छुक है वह onlinerr.ignou.ac.in और ignou.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें, रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 30 जून है.

इसके लिए इग्नू ने एक नए पोर्टल की भी जानकारी दी गई है, इस पोर्टल का नाम समर्थ (Samarth portal) है. जो स्टूडेंट्स इग्नू के जुलाई 2020 सेशन के लिए री रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह इग्नू की वेबसाइट के जरिए समर्थ पोर्टल ignou.samarth.edu.in में लॉग-इन कर सकते हैं.

Advertisement

UPSC CAPF: भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी, जानें- कैसे होगी परीक्षा

समर्थ पोर्टल पर कैसे करें री रजिस्टर

सबसे पहले आपको बता दें, ये एक नया पोर्टल है, इसलिए आपको इस पोर्टल पर जाकर नया यूजर अकाउंट बनाना होगा. अगर पुराने पोर्टल onlinerr.ignou.ac.in पर आपका पहले से अकाउंट बना हुआ तो भी आपको नया अकाउंट बनाना जरूरी है. इस अकाउंट में आप जो भी डिटेल्स डालें उसे कहीं सेव कर लें, ये डिटेल्स आपको आगे काम आएगी.

जब अकाउंट तैयार हो जाए, फिर लॉग-इन करें. आपको जुलाई 2020 के लिए री रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने का विकल्प दिखेगा. यहां से आप फॉर्म भर सकते हैं.

एक टीचर ऐसा भी, लॉकडाउन में नेटवर्क आड़े आया तो पेड़ पर चढ़कर ली क्लास

IGNOU TEE June: आगे बढ़ी असाइनमेंट जमा कराने की तारीख

IGNOU ने टर्म एंड एग्जाम (TEE-June) के असाइमेंट जमा कराने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. अब 31 मई तक असाइनमेंट जमा कर सकेंगे. उम्मीदवार अपने असाइनमेंट आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के जरिये सबमिट कर सकते हैं.

Advertisement

इग्नू टीईई जून के लिए परीक्षा फॉर्म अब 15 मई तक ऑनलाइन जमा कराए जा सकते हैं. इससे पहले परीक्षा फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement