ICSI CS Result 2019: प्रोफेशनल प्रोग्राम का रिजल्ट जारी, देखें Direct Link

ICSI result 2020: सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम (पुराना और नया सिलेबस) रिजल्ट जारी कर दिया गया है. आईसीएसआई आज दोपहर परीक्षा का पुराना कार्यक्रम (पुराना और नया सिलेबस) भी जारी करने वाला है.

Advertisement
ICSI CS Result 2019: प्रतीकात्मक फोटो ICSI CS Result 2019: प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

  • रिजल्ट उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत पते पर भेज दिया जाएगा.
  • ICSI एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (पुराने और नए पाठ्यक्रम) का रिजल्ट भी आज आएगा
  • वेबसाइट www.icsi.edu पर या यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से देखें रिजल्ट

ICSI result 2020: आईसीएसआई ने सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम (पुराना और नया सिलेबस) का रिजल्ट जारी कर दिया है.  उम्मीद जताई जा रही है ICSI एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (पुराने और नए पाठ्यक्रम) का परीक्षा परिणाम भी आज दोपहर 2 बजे तक जारी करेगा.

Advertisement

ICSI CS रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

आईसीएसआई ने कहा है कि प्रोफेशनल प्रोग्राम (पुराने और नए सिलेबस) परीक्षा के परिणाम (एग्जाम-कम-मार्क्स) परीक्षा परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत पते पर भेज दिया जाएगा.

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया या आईसीएसआई, देश में कंपनी सचिवों के पेशे को विकसित करने और विनियमित करने के लिए भारत में पेशेवर निकाय, icsi.edu में दिसंबर परीक्षाओं के लिए अपने सीएस परिणाम जारी करेगा. संस्थान अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर व्यावसायिक और एग्जीक्यूटिव दोनों कार्यक्रमों के लिए आयोजित परीक्षा के लिए सीएस परिणाम जारी करेगा.

संस्थान ने कल कहा था कि सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम (ओल्ड एंड न्यू सिलेबस) और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (ओल्ड एंड न्यू सिलेबस) के एग्जाम दिसंबर, 2019 में आयोजित होने वाले रिजल्ट 25 फरवरी, 2020 को घोषित किए जाएंगे.

एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा के औपचारिक ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट को संस्थान की वेबसाइट www.icsi.edu पर अपलोड किया जाएगा, जिसका उपयोग उम्मीदवार किसी रिकॉर्ड के लिए कर सकेंगे. इसे सीएस परिणाम की घोषणा के बाद ही वेबसाइट पर डाल दिया गया.

Advertisement

संयुक्त सचिव, परीक्षा निदेशालय, आईसीएसआई ने कहा है कि परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के भीतर किसी भी उम्मीदवार द्वारा रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट की फिजिकल कॉपी न मिलने पर अभ्यर्थी संस्थान से संपर्क कर सकते हैं. वो exam@icsi.edu पर उसका विवरण भी भेज सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement