CS प्रोफेशनल रिजल्ट: वर्षा की फर्स्ट रैंक, देखें - टॉप-10 के नाम

ICSI ने जारी किया CS  प्रोफेशनल रिजल्ट, यहां देखें टॉप- 10 उम्मीदवारों का नाम. जानें- कौनसे कोर्स में मिलेगा एडमिशन

Advertisement
वर्षा पंजवानी वर्षा पंजवानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

ICSI CS Professional Result Dec 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) आज CS प्रोफेशनल परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में वर्षा पंजवानी ऑल ओवर इंडिया में पहली रैंक हासिल की है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. वहीं दोपहर 2 बजे तक एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (CS executive) का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.  आइए हम आपको उन 10 उम्मीदवारों के नाम बतान जा रहे हैं जिन्होेंने CS प्रोफेशनल परीक्षा में सफलता हासिल की है.

Advertisement

ICSI CS Professional Result: देखें- टॉप 10 के नाम

#1- वर्षा पंजवानी

#2- दीपक जैन

#3- हर्षिता जलन और हर्षवर्धन संगतानी

#4- आयुषी संजय ठक्कर

#5- रितेश मेहता

#6- आयुष केजरीवाल और खंडेलवाल

#7- कनक प्रभा जेठवानी

#8- गुप्ता हीरालाल ज्यातिप्रकाश

#9- निकिता अग्रवाल और ऋषि छेठा

#10- दीपिका

ICSI ने CS प्रोफेशनल परीक्षा का आयोजन दिसंबर महीने में किया गया था. जिसमें पुराने और नए दोनों सिलेबस का परिणाम घोषित कर दिया गया है.वहीं विषयवार मेरिट व्यक्तिगत सूची जल्द ही जारी कर दी जाएगी.

वहीं जबकि प्रोफेशनल परीक्षा के परिणाम के लिए कोई हार्ड कॉपी उपलब्ध नहीं होगी.  जिन उम्मीदवारो ने प्रोफेशनल परीक्षा पास की है, उन्हें ही हार्ड कॉपी उपलब्ध करा दी जाएगी.

ICSI CS प्रोफेशनल रिज्लट: ऐसे करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.

Advertisement

स्टेप 2- 'more'  पर क्लिक करें, फिर  'result home' पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब  'Click here to view Result and Download E-Mark Sheet' पर क्लिक करें.

स्टेप 4- मांगी गई जानकारियां भरें और  रोल नंबर और 17 नंबर का रजिस्ट्रेशन नंबर भरें.  सबमिट करें.

स्टेप 5-  रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा. भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

ICSI में ले सकते हैं इन  कोर्सेज में दाखिला

- Company Secretaryship Course

-  New Syllabus for Executive And Professional Programmes

-  Integrated Company Secretaryship Course (Full-Time)

-  Post Membership Qualification (PMQ) Courses

सर्टिफिकेट कोर्सेज 

- Certificate course in Goods & Services Tax

- Certified Banking Compliance Professional Course

- Certificate course in Valuation

- Diploma in Internal Audit

- Corporate Compliance Executive Certificate

- ICSI-III Compliance Governance and Risk Management in Insurance

- ICSI-IGNOU Course

- ICSI - ICSA London Course

-  ICSI-CISI Membership & Qualifications

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement