ICSE Class 10, ISC Class 12 छात्रों को मिलेगा डिजि‍लॉकर

10वीं और 12वीं के छात्रों को अब अपने सर्टिफिकेट सुरक्ष‍ित रखने के लिए काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईसीएसई) छात्रों को डिजिलॉकर की सुविधा देगा. जानिये, क्या है डिजिलॉकर...

Advertisement
digiLocker digiLocker

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

10वीं और 12वीं के छात्रों को अब अपने सर्टिफिकेट सुरक्ष‍ित रखने के लिए काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईसीएसई) छात्रों को डिजिलॉकर की सुविधा देगा.

डिजिलॉकर में दरअसल, छात्रों को सरकारी या सार्वजनिक क्लाउड स्टोरेज में इलेक्ट्रॉनिक स्पेस दिया जाएगा, जहां छात्र अपने डॉक्युमेंट्स, सर्टिफिकेट और फाइल सुरक्ष‍ित रख सकते हैं. यानी सेव कर सकते हैं. सीआईसीएसई के अनुसार काउंसिल अब आईसीएसई (क्लास 10) और आईएससी (क्लास 12) एग्जाम के सर्टिफेकेट की हार्ड कॉपी तो देगा ही, साथ ही डिजिलॉकर के जरिए इन सर्टिफिकेट की डिजिटल साइन की हुई कॉपी भी देगा.

Advertisement

Punjab Board PSEB SSC Class 12 रिजल्‍ट, pseb.ac.in पर करें चेक

इस नई सर्विस के जरिए स्टूडेंट्स अपने डॉक्युमेंट्स ऑनलाइन स्पेस में स्टोर कर रख सकेंगे. यह स्टोरेज आधार कार्ड से लिंक होगा. गैरी ने बताया कि स्टूडेंट्स को डिजिटल साइन के साथ माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी अब दिया जाएगा.

Tamil Nadu Board Class 12 Result: www.tnresults.nic.in पर करें चेक

यह सुविधा मिलने के बाद छात्र अपने डॉक्यूमेंट अपने साथ डिजिटल फॉर्म में ले जा सकेंगे और कहीं भी उसे डाउनलोड कर सकेंगे. इस तरह डॉक्टयूमेंट के गुम होने का खतरा भी कम होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement