ICAI CA CPT Result: रिजल्ट में हुई देरी, जानिए- कब तक आएंगे नतीजे

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया चार्टेड अकाउंटेंट्स परीक्षा के नतीजे जारी करने जा रहा है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार संस्थान 2 बजे के आस-पास परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया चार्टेड अकाउंटेंट्स परीक्षा के नतीजे जारी करने जा रहा है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार संस्थान 2 बजे के आस-पास परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा. लेकिन अब संस्थान ने वेबसाइट पर जानकारी दी है कि परीक्षा के रिजल्ट रात आठ बजे तक जारी किए जाएंगे. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.iaci.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement

संस्थान एक साथ दो परीक्षाओं के नतीजों जारी करेगा, जिसमें सीए फाइनल और प्रथम परीक्षा कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) का रिजल्ट शामिल है. बोर्ड ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि परीक्षा के रिजल्ट 17 जनवरी को जारी किए जाएंगे. संस्थान की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षा के रिजल्ट बुधवार को दोपहर दो बजे के आस-पास जारी कर दिए जाएंगे.

ICAI शुरू करेगा ये चार कोर्स, GST में भी देगा डिप्लोमा

आईसीएआई ने एक बयान में कहा कि अंतिम परीक्षा और कॉमन प्रोफिशियेंसी टेस्ट (सीपीटी) के अंकों का विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही आईसीएआई अंतिम परीक्षा में न्यूनतम 55 फीसदी और उससे ऊपर के अंक हासिल करने वाले अधिकतम 50वीं रैंक के उम्मीदवारों की अखिल भारतीय मेरिट सूची जारी करेगा.

Advertisement

CA की नौकरी छोड़ शिवानी ने शुरू किया फूल बेचना, होती है अच्छी इनकम

कितने विद्यार्थी हुए शामिल

आईसीएई की अंतिम परीक्षा में कुल 1,28,853 छात्र शामिल हुए थे। इसके साथ ही विश्व में संस्थान ने कुल 327 परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे. अंतिम परीक्षा और कॉमन प्रोफिशियेंसी टेस्ट (सीपीटी) के नतीजों को अपने ई-मेल पतों पर भेजने की चाह रखने वालों के लिए भी संस्थान ने व्यवस्थाएं की है. अनुरोधों को दर्ज करने वाले सभी छात्रों को परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद उनके पंजीकृत ई-मेल पते पर भेजे जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement