IBPS PO Main: आईबीपीएस ने पीओ मेन के स्कोर कार्ड जारी किए, यहां देखें

IBPS PO Main 2020 का रिजल्ट यानी स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है. रिजल्ट उम्मीवार ibps.in पर 31 मार्च 2020 से पहले देख सकते हैं. यहां रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है, देखें.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

  • प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) का स्कोर कार्ड जारी
  • उम्मीवार ibps.in पर 31 मार्च 2020 से पहले विजिट कर सकते हैं
  • जो आईबीपीएस मेन्स परीक्षा में पास हुए हैं वो अब परीक्षा के अगले चरण में हिस्सा लेंगे

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) की ओर से मंगलवार 17 मार्च को प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया.

Advertisement

ये स्कोर कार्ड आईबीपीएस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए हैं. जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस पीओ/एमटी परीक्षा मेन्स में भाग लिया हो वे अब अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं. आईबीपीएस पीओ रिजल्ट या स्कोर कार्ड देखने के लिए उम्मीवार ibps.in पर 31 मार्च 2020 से पहले विजिट कर सकते हैं.

वे उम्मीदवार जो आईबीपीएस मेन्स परीक्षा में पास हुए हैं वो अब परीक्षा के अगले चरण में हिस्सा लेंगे. अगला चरण साक्षात्कार का है, इसमें पास होने के बाद उम्मीदवार को एप्वाइंटमेंट के लिए कॉल लेटर भेजा जाएगा. बता दें कि अगले राउंड की परीक्षा भर्ती से संबंधित सस्था और प्रत्येक राज्य के नोडल बैंक के सहयोग से आयोजित की जाएगी. इस संबंध में आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही विस्तृत डिटेल्स जारी की जाएगी.

आईबीपीएस स्कोर कार्ड देखने का डायरेक्ट लिंक

Advertisement

ये छह स्टेप फॉलो करके देखें अपना स्कोर कार्ड

स्टेप 1- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.

स्टेप 2- यहां होमपेज पर दिए गए लिंक “View score card for PO/MT main examination” लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब आपकी डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.

स्टेप 4- यहां लॉगइन संबंधित डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर आदि भरकर उसे सबमिट करें.

स्टेप 5- आईबीपीएस पीओ रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 6- इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य की जरूरत को देखते हुए प्रिंटआउट ले लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement