DU Admission 2019: EWS कैटेगरी में ऐसे लें दाखिला, अलग होगी कट ऑफ

DU admission शुरू हो चुका है. नये बदलाव के तहत सभी श्रेणियों के साथ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) Economic Weaker Section  के एडमिशन होंगे. इनका अलग से कटऑफ निकाला जाएगा. EWS के लिए डीयू की कई हजार सीटें बढ़ी हैं, यहां पढ़ें पूरी जानकारी.

Advertisement
DU Admission 2019: प्रतीकात्मक फोटो DU Admission 2019: प्रतीकात्मक फोटो

मानसी मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

डीयू में इस साल पहली बार EWS श्रेणी में दाखिले का नियम लागू हो रहा है. इसके तहत वे स्टूडेंट एप्लाई कर सकेंगे जिनके परिवार की सालाना आय आठ लाख रुपये तक है. इसे लेकर डीयू ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके अलावा डीयू में अनाथ (जिनके माता.पिता का देहांत हो गया हो )स्टूडेंट को फीस में 100 प्रतिशत छूट देगी वहीं बेरोजगार को 50 प्रतिशत छूट का फायदा मिल सकेगा. इसके अलावा दिव्यांग व अन्य कई कैटेगरी में फीस में पूरी तरह छूट है. उन्हें फीस का कुछ प्रतिशत ही देना होगा. du.ac.in पर पूरी जानकारी पढ़ें.

Advertisement

बीते साल 2018 में जहां DU में 56 हजार सीटों पर दाखिला हुआ था. वहीं इस साल 62,500 सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया हो रही है. इस साल EWS लागू होने के बाद करीब 6000 सीटें बढ़ी हैं.  Delhi University डीयू दाखिला समिति के अध्यक्ष व स्टूडेंट वेलफेयर के डीन प्रो राजीव गुप्ता ने बताया कि सभी कॉलेजों में इस साल ईडब्ल्यूएस के दाखिले होंगे. एडमिशन की तमाम जानकारी के लिए अभी डीयू के सभी प्राचार्यों के साथ बैठक होगी.

20 जून को आएगी पहली कट ऑफ

प्रो राजीव गुप्ता ने बताया कि इस साल ईडब्ल्यूएस की कट ऑफ भी अलग से निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि इस साल पहली कट ऑफ 20 जून को निकाली जाएगी. उसी के आसपास की तारीख में ईडब्ल्यूएस की कट ऑफ भी निकाली जाएगी.

नहीं ले सकेंगे EWS श्रेणी में एडमिशन अगर

Advertisement

 परिवार के पास पांच एकड़ या अधिक खेती की जमीन है.

 एक हजार वर्ग fit या इससे बड़ा रिहायशी फ्लैट है.

100 गज या बड़ा रिहायशी प्लॉट अधिसूचित नगर निगम के अंतर्गत है.

200 गज या बड़ा रिहायशी प्लॉट अधिसूचित नगर निगम से बाहर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement