DU Cutoff 2019: कट ऑफ में इस साल 0.25 फीसदी का उछाल, यहां करें चेक

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) द्वारा यूजी कोर्सेज के लिए पहली कट ऑफ जारी कर दी गई है. पिछले साल के मुकाबले 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ इसबार डीयू की सबसे हाई कट ऑफ 99 प्रतिशत पर जारी हुई है.  यहां देखें टॉप कॉलेजों की कट ऑफ.

Advertisement
DU Admission 2019: प्रतीकात्मक फोटो DU Admission 2019: प्रतीकात्मक फोटो

मानसी मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) द्वारा यूजी कोर्सेज में पहली कट ऑफ जारी कर दी गई है. इन कोर्सेज में दाखिले के लिए 27 जून को जारी की गई पहली कटऑफ 100 फीसदी से एक कम 99% रही. पिछले साल के मुकाबले 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ इसबार डीयू की सबसे हाई कट ऑफ 99 प्रतिशत पर जारी हुई है.

ये है जीजस एंड मैरी कॉलेज की कट ऑफ. कॉलेज ने बीए ऑनर्स मनोविज्ञान और हिन्दू कॉलेज ने बीए ऑनर्स रजानीतिक शास्त्र की पहली कटऑफ 99 प्रतिशत पर जारी की है. पिछले साल लेडी श्रीराम (एलएसआर) कॉलेज ने बीए प्रोग्राम की 98.75 फीसद कटऑफ जारी की थी। पहली कटऑफ के आधार पर 28 जून से 1 जुलाई (रविवार को छोडकर) तक दाखिले लिए जा सकते हैं.

Advertisement

हिंदू कॉलेज ने भी निकाली 99% कट ऑफ  

डीयू नॉर्थ कैंपस के हिंदू कॉलेज ने बीए ऑनर्स राजनीतिक शास्त्र के लिए 99 का कट ऑफ, बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र की 98.50 फीसदी, बीए ऑनर्स अंग्रेजी की 97.75 फीसदी है. कॉलेज ने बीए ऑनर्स हिंदी की 91 फीसदी, बीए ऑनर्स इतिहास की 98 फीसदी, बीए ऑनर्स दर्शनशास्त्र की 92.50 फीसदी और बीए ऑनर्स संस्कृत की 77.50 फीसदी निकाली है.

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने यूजी कोर्सेज के लिए पहली कट ऑफ 27 जून को जारी की. छात्र कॉलेजवार और विषयवार कट ऑफ देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.

एसआरसीसी, मिरांडा हाउस, हंसराज कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, जीसस एंड मैरी कॉलेज, गार्गी कॉलेज, पीजीडीएवी, सत्यवती कॉलेज, भगिनी निवेदिता कॉलेज, माता सुंदरी कॉलेज फॉर विमेन, दयाल सिंह कॉलेज, शहीद भगत सिंह सहित उत्तर और दक्षिण परिसर के कुछ कॉलेज कॉलेज, केशव महाविद्यालय और शिवाजी कॉलेज ने 27 जून शाम को ही अपने अपने वेबसाइट पर कट ऑफ डाल दी थी.

Advertisement

किरोड़ी मल में इकोनॉमिक्स कट ऑफ में 5 फीसदी बढ़ी

किरोड़ीमल कॉलेज में, बीए अंग्रेजी (ऑनर्स), बीए अर्थशास्त्र (ऑनर्स) और बी.कॉम (ऑनर्स) जैसे लोकप्रिय पाठ्यक्रमों के लिए कट-ऑफ 97% से ऊपर है. वहीं अंग्रेजी के लिए पिछले वर्ष की के समान थी, इस वर्ष केएमसी में अर्थशास्त्र में कट-ऑफ में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

इन विषयों में हंसराज की कट ऑफ भी हाई

नॉर्थ-कैंपस स्थित हंसराज कॉलेज में कट-ऑफ में बीए इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) सहित कुछ कोर्सेज में मामूली रूप से 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यहां, बीए अंग्रेजी (ऑनर्स) के लिए सामान्य उम्मीदवारों को 97.25% और बीए अर्थशास्त्र (ऑनर्स) के लिए 98.5% की जरूरत होगी. हंसराज में बीकॉम के लिए कट-ऑफ 98.25% है.

ये है मिरांडा हाउस की कट ऑफ, सबसे ज्यादा 98.25%

BA (H) Economics - 98.25%

BA (H) English - 97.50%

BA (H) Geography - 98.25%

BA (H) Hindi - 89%

BA (H) History - 97%

NA (H) Phoilosophy - 95%

BA (H) Political Science - 98%

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement