हाई कट ऑफ के बावजूद डीयू के नामी कॉलेजों में 90% सीटें फुल

हाई कट ऑफ के बावजूद नामी कॉलेजों में हाई कट ऑफ वाले कोर्सेज की सीटें भी तकरीबन फुल होती दिख रही हैं.

Advertisement
DU Admission 2019: प्रतीकात्मक फोटो DU Admission 2019: प्रतीकात्मक फोटो

मानसी मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

DUCutoff 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में गुरुवार 27 जून को पहली कटऑफ की घोषणा की गई थी. इसके बाद शुक्रवार को इस कट ऑफ से दाखिले का पहला दिन था. हाई कट ऑफ के बावजूद नामी कॉलेजों में ज्यादा कट ऑफ वाले कोर्सेज की सीटें भी तकरीबन फुल होती दिख रही हैं. एडमिशन एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि पहली कट ऑफ के बाद ही नामी कॉलेजों में पॉपुलर कोर्सेज की सीटें 90 फीसदी तक भर गई हैं. दूसरी कट ऑफ के बाद इन कॉलेजों में दाखिले की गुंजाइश न के बराबर होगी.

Advertisement

हिंदू कॉलेज में राजनीति विज्ञान में 99% कटऑफ, फि‍र भी पहले दिन 43 में से 32 सीटें फुल

हिंदू कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स में कटऑफ 99% आई है. लेकिन इस कोर्स की डिमांड का अंदाजा लगाइए कि पहले ही दिन इस कोर्स में 43 में से 31 सीटें भर गईं. जानें कट ऑफ के पहले दिन कॉलेजों में कितने एडमिशन हुए.

दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध इस कॉलेज में पहले ही दिन पॉलिटिकल साइंस में 31 सीटों पर दाखिले हो गए हैं. वहीं अन्य कॉलेजों में कुल मिलाकर पहले दिन 2000 से ज्यादा सीटें भर गईं.

हिंदू कॉलेज की प्राचार्य अंजु श्रीवास्तव ने बताया कि कॉलेज में कुल 820 सीटों में से 310 सीटों पर पहले दिन ही दाखिले हो गए हैं. सिर्फ पॉलिटिकल साइंस ही नहीं फिजिक्स ऑनर्स में भी 63 सीटों में से 53 सीटों पर दाखिले हुए. उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी के स्टूडेंट जो फिजिक्स में 100 अंक लाए थे, उन्हीं के फिजिक्स ऑनर्स में दाखिले हुए हैं.

Advertisement

दूसरी कट ऑफ तक भर सकती हैं सभी सीटें

पहली कट ऑफ के बाद ही कॉलेज में बहुत कम सीटें बची हैं. अब उम्मीद है कि दूसरी कटऑफ आते ही शायद कॉलेज की करीब सारे पाठ्यक्रमों की सीटें भर जाएं.

मिरांडा में भी फीजिक्स-हिंदी में सबसे ज्यादा एडमिशन

मिरांडा हाउस कॉलेज की प्राचार्य विजयलक्ष्मी नंदा ने बताया कि फिजिक्स ऑनर्स और हिंदी ऑनर्स में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिए. इन दोनों कोर्सेज में पहली ही कट ऑफ में सीटें भर सकती हैं. कॉलेज में कुल 1100 सीटें सभी पाठ्यक्रमों की हैं.

SRCC में बीकॉम व इको ऑनर्स में 275 सीटें फुल

श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) में पहले दिन बीकॉम ऑनर्स में पहली कटऑफ 98.50 और इकोनॉमिक्स ऑनर्स में 98.75 फीसद है. कॉलेज के दोनों पाठ्यक्रमों में पहले दिन सभी वर्गों की कुल 687 सीटों में से 275 सीटें भर गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement