क्या आप इस फैक्ट के बारे में जानते हैं कि एक डायनासोर का नाम भी रवींद्रनाथ टैगोर के नाम पर रखा गया था? इंडियन फॉरेस्ट अफसर परवीन कासवान ने तमाम जानकारी के साथ ट्विटर पर इस अनोखे फैक्ट को शेयर किया है.
हम और आप जितनी कल्पना कर सकते हैं, भारत का इतिहास उससे कहीं ज्यादा विविधता से भरा है. आपको बता दें कि इंडिया में पहली बार डायनासोर जीवाश्म साल 1828 में खोजा गया था. इसे बाद में कोलकाता और लंदन के संग्रहालयों में भेजा गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से एक डायनासोर का नाम रवींद्रनाथ टैगोर के नाम पर भी रखा गया था.
एक इंडियन फारेस्ट सर्विस (भारतीय वन सेवा) अफसर परवीन कासवान ने ट्विटर पर तथ्यों के साथ ये जानकारी पोस्ट की है. अपने पोस्ट में उन्होंने पूरे विवरण का भी उल्लेख किया.
aajtak.in