ICSE Board Result 2020: CISCE बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, ऐसे देखें 10वीं-12वीं के नतीजे

ICSE Board Result 2020 Updates, results.cisce.org, ICSC Result, ISC Result: CISCE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. आइए जानते हैं रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका.

Advertisement
ICSE Board Result 2020 Updates, CISCE 10th And 12th Result, results.cisce.org, ICSC Result, ISC Result ICSE Board Result 2020 Updates, CISCE 10th And 12th Result, results.cisce.org, ICSC Result, ISC Result

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. CISCE बोर्ड ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि 10 जुलाई यानी शुक्रवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा. इस बार ICSE बोर्ड से 10वीं की परीक्षा में 99.33% बच्चे पास हुए. वहीं, ISC से 12वीं में 96.84% बच्चे सफल रहे. बीते साल 10वीं में 98.54% और 12वीं कक्षा में 96.52% छात्र सफल हुए थे.

Advertisement
यहां दिखेगा CISCE बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

> cisce.org

> careers.cisce.org

> results.cisce.org

कैसे करें चेक?

> रिजल्ट चेक करन के लिए सबसे पहले CISCE की वेबसाइट पर जाएं.

> 10वीं और 12वीं रिजल्ट में से एक को चुनें.

> अपनी UID, इंडेक्स नंबर और कैप्चा भरें.

> Show Result पर क्लिक करें.

> आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा.

> चाहें तो आगे के लिए रिजल्ट भी प्रिंट लेकर रख सकते हैं.

बता दें कि बोर्ड बाकी बचे परीक्षा को आयोजित किए बिना ही रिजल्ट की घोषणा कर दी है. मार्च तक होने वाली CISCE बोर्ड परीक्षा कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से स्थगित हो गई थी. इसके बाद बोर्ड ने बाकी बचे परीक्षाओं को जुलाई में आयोजित करने की बात कही थी, लेकिन लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया.

Advertisement

बोर्ड के मुताबिक जो परिक्षाएं नहीं हो सकीं हैं उनके विषयों में इंटरनल असेसमेंट के आधार पर नंबर दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक अगर कोई छात्र इन नंबरों से संतुष्ट नहीं है, तो वो बाद में एक बार फिर परीक्षा दे सकता है. हालांकि, अभी इन परीक्षाओं के तारीखों को लेकर किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है.

पिछली बार के नतीजों के मुताबिक लड़कियों ने बाजी मारी थी. 2018-2019 सत्र में लड़कियों ने 99.5 फीसदी और लड़कों ने 98.12 अंक प्राप्त किए थे. वहीं 12वीं में लड़कियों को 97.84 फीसदी अंक और लड़कों को 95.40 फीसदी अंक प्राप्त हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement