CBSE Class 12 Board Exam 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं की होने वाली बार्ड परीक्षा की डेटशीट में बदलाव किया है. जहां कुछ विषयों की तारीखें बदल दी गई है. जो छात्र इस साल देने वाले हैं वह आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर रिवाइज्ड डेटशीट देख सकते हैं.
इन विषयों की बदली गई तारीखें
फिलॉसफी, इंटरप्रेनरशिप, ह्यूमन राइट एंड जेंडर स्टडीज, थियटर स्टडीज, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन की परीक्षा की तारीख बदल दी गई है. जहां पहले इन सभी विषयों की परीक्षा 2 अप्रैल 2019 को होनी थी वहीं अब परीक्षा का आयोजन 4 अप्रैल 2019 को होगा.
CBSE Board की 10वीं-12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से, देखें डेटशीट
इसी के साथ इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस/ कंप्यूटर साइंस विषय की परीक्षा का आयोजन अब 2 अप्रैल 2019 को होगा, पहले इन विषयों की परीक्षा का आयोजन 28 मार्च 2019 को होना था. वही अन्य विषयों की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. (सीधे रिवाइज्ड डेटशीट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)
बता दें, 23 दिसंबर 2018 को सीबीएसई ने 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी थी. जहां कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक होगा. कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 29 मार्च तक होगा. छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके इसलिए सीबीएसई ने परीक्षा से 7 हफ्ते पहले डेटशीट जारी कर दी थी.
CBSE ने कक्षा 10वीं की गणित की परीक्षा में किया ये बड़ा बदलाव
वहीं सीबीएसई ने बताया कि डेटशीट इस तरह से तैयार की गई है ताकि परीक्षा की तारीख किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीख से न टकराएं. बता दें, सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी 2019 से शुरू होंगी. जिसके बाद ये परीक्षा 15 फरवरी तक चलेंगी.
aajtak.in