आप भी स्कूल बदलने की सोच रहे हैं? पहले पढ़ लें CBSE के नए नियम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने स्कूल बदलने को लेकर नए नियम लागू किए हैं. अब छात्रों को 9वीं और 11वीं किसी अन्य स्कूल से करने के बाद दूसरे स्कूल में दाखिला लेने के लिए सीबीएसई के नए नियमों का पालन करना होगा.

Advertisement
10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल बदलने पर सीबीएससी ने नए नियम जारी किए 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल बदलने पर सीबीएससी ने नए नियम जारी किए

aajtak.in

  • ,
  • 08 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 में सीधा एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए नए नियम लागू किए हैं. सीबीएसई के नए नियमों के अनुसार अब छात्रों को कक्षा 9वीं और 11वीं की पढ़ाई किसी अन्य स्कूल से करने के बाद दूसरे स्कूल में एडमिशन लेने के लिए बोर्ड के नए नियमों का पालन करना होगा.

Advertisement

वहीं बोर्ड ने इस बार आवेदन की आखिरी तारीख भी जल्दी कर दी है. पहले उम्मीदवार 31 अगस्त तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते थे, हालांकि अब 15 जुलाई आवेदन करने की आखिरी तारीख है. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में स्कूल बदलने के नियमों को आठ श्रेणियों में कारणों के साथ बांटा गया है. इस नोटिफिकेशन में स्कूल बदलने के कारणों के बारे में जानकारी दी गई है.

अब नए नियमों के अनुसार छात्रों को स्कूल बदलते वक्त स्कूल बदलने के कारणों के बारे में बताना होगा और उसके दस्तावेज भी देने होंगे. सीबीएसई की ओर से जारी किए गए कारणों में पैरेंट्स का ट्रांसफर, परिवार का स्थान बदल देना ( व्यापार बदलने पर, संस्था बदलने पर नया घर लेने पर , किराए का घर बदलने पर), हॉस्टल में भर्ती होने पर, हॉस्टल से दूसरी जगह जाने पर, किसी कारण से अनुत्तीर्ण होने पर, बेहतर शिक्षा के लिए, स्कूल और आवास के बीच दूरी होने पर, चिकित्सकीय आवश्यकता होने पर आदि शामिल है. 

Advertisement

बता दें कि स्कूल बदलने पर इन कारणों के लिए यह प्रमुख दस्तावेज मांगे जाएंगे.

-पैरेंट्स के ट्रांसफर पर: अभिभावक का पत्र, छात्र के पिछली कक्षा की नामांकन संख्या, पिछले साल का रिपोर्ट कार्ड, प्रोविजिनल ट्रांसफर सर्टिफिकेट, अभिभावक स्थानांतरण पत्र जहां उन्होंने ज्वाइन किया है.

-स्थान बदलने पर : आवास प्रमाणपत्र, रेंट एग्रीमेंट इसके अलावा व्यापार बदलने पर पूराने व्यापार के पते के दस्तावेज और संस्थान बदलने पर पहचान पत्र का  दस्तावेज और नया घर लेने पर संबन्धित बैंक लोन  आदि के दस्तावेज और किराए का घर बदलने पर पूराने किराए के घर के अग्रीमेंट के दस्तावेज.

-हॉस्टल में शिफ्ट होने या हॉस्टल से दूसरी जगह जाने पर : उसकी फीस, फीस का बैंक ट्रांजेक्शन.

-अनुत्तीर्ण होने पर : छात्र का पुराना अनुक्रमांक, अंकपत्र के अलावा प्रामाणिक दस्तावेज भी देना होगा.

-बेहतरी के लिए दूसरे स्कूल में दाखिला लेने पर : छात्र को अपना पुराना रिपोर्ट कार्ड देना होगा.

-स्कूल से दूरी होने की स्थिति में : अभिभावक का एक शपथ पत्र आवश्यक है, इसमें लिखा हो कि स्कूल से घर की दूरी कितने किलोमीटर है.

-चिकित्सकीय स्थिति में : मेडिकल सर्टिफिकेट देना आवश्यक.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement