CBSE 10th Board Result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक बार फिर स्टूडेंट्स को सरप्राइज कर दिया. बोर्ड ने मई 6 मई को अचानक 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए. रविवार 5 मई तक बोर्ड की ओर से रिजल्ट को लेकर कोई सूचना तक नहीं दी गई थी. खैर, इस बार सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट कई मायनों में काफी शानदार रहा. टॉपर्स की लिस्ट देखें तो कुल 97 स्टूडेंट्स टॉप तीन में जगह बनाने में कामयाब हुए.
97 स्टूडेंट्स को महज एक-एक अंक के अंतर से रैंक में आगे पीछे होना पड़ा. इस बार के 10वीं सीबीएसई बोर्ड के नतीजों में टॉप तीन में कुल 97 छात्र शामिल हैं. पहले सथान पर 13 स्टूडेंट, दूसरे स्थान पर 25 और तीसरे स्थान पर 59 स्टूडेंट हैं. फर्स्ट टॉपर्स ने 500 में 499 अंक, सेकेंड टॉपर्स ने 498 अंक और थर्ड टॉपर्स ने 497 अंक हासिल किए हैं.
ये हैं फर्स्ट रैंक होल्डर्स:
- सिद्धांत पेंगोरिया
- दिव्यांश वाधवा
- योगेश कुमार गुप्ता
- अंकुर मिश्रा
- वत्सल वार्ष्णेय,
- मान्या
- आर्यन झा
- तारू जैन
- भावना एन शिवदास
- ईश मदान
- दिवजोत कौर जग्गी
- अपूर्व जैन
- शिवानी लठ
91.1 रिजल्ट, इस बार पिछले साल से अच्छा रहा रिजल्ट :
इस बार सीबीएसई 10वीं का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 91.1 प्रतिशत रहा, जबकि पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 86.70 प्रतिशत था. कुल मिलाकर देखें तो इस बार ओवरऑल पास पर्सेंटेज में 5 फीसदी की वृद्धि हुई है.
लड़कियों ने फिर दी लड़कों को मात:
सीबीएसई के 10वीं परिणाम में लड़कियों ने लड़कों को मात दी है. जहां 88 फीसदी लड़कियां परीक्षा में सफल हुई हैं वहीं 85 फीसदी लड़के पास हुए हैं. पिछले साल भी 88.67 फीसदी लड़कियां और 85.32 फीसदी लड़के पास हुए थे. इस बार के सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में भी लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था. 88.7% लड़कियों ने जबकि 79.40% लड़कों ने परीक्षा पास की थी.
त्रिवेंद्रम रीजन सबसे आगे :
पिछले साल की तरह इस साल भी त्रिवेंद्रम ने पहला स्थान बरकरार रखा. त्रिवेंद्रम 99.85% के साथ पहले स्थान पर जबकि दूसरे स्थान 99% के साथ चेन्नई रहा. पिछले साल भी त्रिवेंद्रम ने 99.60% के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. सीबीएसई के परिणाम में भी त्रिवेंद्रम रीजन ने सर्वाधिक स्कोर कर पहला स्थान प्राप्त किया.
ये हैं टॉप-10 रीजंस:
1. त्रिवेंद्रम - 99.852. चेन्नई - 99
3. अजमेर : 95.89
4. पंचकुला : 93.72
5. प्रयागराज : 92.55
6. भुवनेश्वर : 92.32
7. पटना : 91.86
8. देहारादून : 89.04
9. दिल्ली : 80.97
10. गुवाहाटी : 74.49
aajtak.in