AIIMS PG : जनवरी सेशन में पीजी एडमिशन के लिए फाइनल रजिस्ट्रेशन शुरू

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में जनवरी 2020 सेशन में पीजी कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मानसी मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में जनवरी 2020 सेशन में पीजी कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एडमिशन के बाद छह वर्षीय MD, MS, MCh, DM और MDS के PG कोर्स कर सकेंगे. नामांकन की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर रखी गई है.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने पीजी पाठ्यक्रमों में 6 कोर्स एमडी, एमएस, एमसीएच, डीएम और एमडीएस पाठ्यक्रमों के लिए जनवरी में प्रवेश के लिए अंतिम पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. एम्स पीजी प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर तय की गई है. एम्स 17 नवंबर, 2019 को पीजी प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा.

Advertisement

बता दें कि जिन उम्मीदवारों का मूल पंजीकरण पूरा हो चुका है, उन्हें इस अंतिम पंजीकरण के जरिये दाखिले का एक मौका मिलेगा.

उम्मीदवारों ने अगर मूल पंजीकरण करा लिया है तो तभी वो फाइनल पंजीकरण के लिए कोड तैयार कर पाएंगे. मूल पंजीकरण प्रक्रिया 6 मई से 27 अगस्त के बीच की गई थी.

इस दिन होगी प्रवेश परीक्षा

मेडिकल और डेंटल कोर्स के लिए परीक्षा 17 नवंबर, 2019 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसके बाद एम्स पीजी प्रवेश परीक्षा परिणाम 22 नवंबर, 2019 को घोषित किए जाएंगे.

ये है पात्रता:

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया/डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के MDS पाठ्यक्रमों के लिए एक उम्मीदवार के पास एमडी / एमएस और बीडीएस की डिग्री के लिए एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement