इन बच्चों ने बनाया ऐसा कंप्यूटर एप्लीकेशन, मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड

दो बच्चों ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर ऐसा कंप्यूटर एप्लीकेशन तैयार किया है, जिसके लिए वह अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गए. जानें क्या है खास बात.

Advertisement
प्रतिकात्मक तस्वीर प्रतिकात्मक तस्वीर

IANS

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्कूल के दो बच्चों के बनाए हुए कंप्यूटर एप्लीकेशन को 13 सितंबर 2017 को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार (International award) मिलने से पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दोनों स्टूडेंट्स को बधाई दी है. रायपुर के भारतीय विद्या भवन स्कूल की कक्षा 11वीं के स्टूडेंट श्रेष्ठ अग्रवाल ने स्कूल के प्रिंसिपल अमिताभ घोष के साथ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया.

Advertisement

वीडियो गेम 'सुपर मारियो ब्रदर्स' को आज भी याद करते हैं बच्चे

मुख्यमंत्री ने उनकी अचीवमेंट के लिए श्रेष्ठ अग्रवाल और स्कूल के प्रिंसिपल को शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री को श्रेष्ठ अग्रवाल ने बताया, "महामारी के नियंत्रण और बचाव के उपायों पर उनकी ओर से तैयार किए गए कंप्यूटर एप्लीकेशन 'एपेडेमिक बिफोर इट किल्स यू' को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है.

इस एप्लीकेशन को उन्होंने स्कूल की एक छात्रा समृद्धि के साथ मिलकर तैयार किया है. देश के 18 हजार CBSE स्कूलों की नेशनलकंपीटिशन में उनके कंप्यूटर एप्लीकेशन को चुना गया.

बच्चों को राष्ट्रभाषा हिंदी पढ़ाना चाहते हैं तो यहां करें टीचर के पद पर आवेदन

पिछले वर्ष 22 से 25 दिसंबर को पुणे में इनिशिएटिव फॉर रिसर्च एवं इनोवेशन इन साइंस (आईआरआईएस) नेशनल फेयर ने इसे एप ग्रेड जूरी अवार्ड से सम्मानित किया था. उन्होंने इस वर्ष 14 से 19 मई तक अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित 'इंटेल इंटरनेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर (Intel ISEF) में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

Advertisement

हर प्रॉब्‍लम का हल है फेसबुक की CEO का 'ऑप्शन बी' फॉर्मूला...

इस साइंस मेले में उनके कंप्यूटर एप्लीकेशन को स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री ने इस सफलता के लिए कंप्यूटर एप्लीकेशन तैयार करने वाले स्टूडेंट्स और स्कूल के प्रिंसिपल को शुभकामनाएं दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement