West Bengal 10th Result: टॉप 10 रैंक में 57 छात्रों ने बनाई जगह, पास प्रतिशत में कोलकाता से आगे निकला ये जिला

पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं के छात्रों का परिणाम सामने आ गया है. इस साल 51 छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाई है. इस साल 7 लाख 65 हजार 252 ने यह परीक्षा पास की है. राज्य में सबसे अच्छा प्रदर्शन पश्चिम बंगाल को कलिम्पोंग जिले के छात्रों का रहा.

Advertisement
West Bengal 10th Result 2024 West Bengal 10th Result 2024

अनिर्बन सिन्हा रॉय

  • कोलकाता,
  • 02 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

West Bengal Class 10th 2024 Result: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है. इस साल का पास प्रतिशत 86.31 रहा है. राज्य में सबसे अच्छा प्रदर्शन पश्चिम बंगाल को कलिम्पोंग जिले के छात्रों का रहा है. इसके बाद पूर्व मेदिनीपुर फिर कोलकाता और फिर पश्चिम मेदिनीपुर के छात्रों का रिजल्ट बेहतर रहा है. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस साल 57 स्टूडेंट्स ने टॉप 10 रैंक की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है. 

Advertisement

दक्षिण 24 परगना के 8 स्टूडेंट टॉपर लिस्ट में शामिल

माध्यमिक विद्यालय परिषद के अध्यक्ष रामानुज गंगोपाध्याय ने कहा कि इस बार माध्यमिक विद्यालय में टॉप 10 में 57 नाम हैं. दक्षिण 24 परगना से 8 स्टूडेंट, दक्षिण दिनाजपुर से 7 स्टूडेंट, पूर्वी बर्दवान से 7, पूर्वी मेदिनीपुर से भी 7 स्टूडेंट, बांकुरा से 4, बीरभूम से 3, उत्तर 24 परगना से 2, हावड़ा से 1, मालदा से 4, पश्चिम मेदिनीपुर से 4, 2 कूचबिहार से, हुगली से 2, नादिया से 2, हावड़ा से 1, झारग्राम से 1, कोलकाता से 1, पुरुलिया से 1, उत्तरी दिनाजपुर से 1 स्टूडेंट का नाम टॉपर्स की लिस्ट में शामिल है.

इतने छात्रों को मिला Grade A

बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, 1 लाख 18 हजार 411 छात्रों को 60 फीसदी से ज्यादा अंक मिले हैं. ग्रेड ए में 9 हजार 961 छात्र, ए+ में 24 हजार 643 स्टूडेंट और बी में 83 हजार 807 स्टूडेंट्स शामिल हैं. कूचबिहार के रामघोला हाई स्कूल के छात्र चंद्रचूड़ सेन 2024 के 10वीं की परीक्षा में 693 अंकों के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है. उन्हेंने 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं. पुरुलिया की साल्याप्रिया गुरुंग, जो पुरुलिया डिस्ट्रिक्ट हाई स्कूल से पढ़ी हैं, उन्होंने 692 अंकों के साथ दूसरे स्थान प्राप्त किया है. वहीं, तीसरे स्थान पर छह छात्रों का नाम है. दिनाजपुर के बालुरघाट हाई स्कूल के उदयन प्रसाद, न्यू इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट स्कूल, बीरभूम की छात्रा पुष्पिता बासुरी और दक्षिण 24 परगना नरेंद्रपुर रामकृष्ण की छात्रा नायरित पाल को छठी रैंक मिली है.

Advertisement

इस साल सात लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पास

इस साल 7 लाख 65 हजार 252 ने यह परीक्षा पास की है. परिणाम 80 दिनों के बाद जारी किया गया है. 51 हजार 838 परीक्षक थे. इस साल परीक्षा 2 फरवरी से 13 मार्च तक हुई थीं. 10वीं की परीक्षा में 25.95% प्रतिशत लड़कियां थीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement