UPSSSC PET Result 2022: यूपी पीईटी की रिवाइज्‍ड आंसर की जारी, देखें रिजल्‍ट की टेंटेटिव डेट

UPSSSC PET Result 2022 @upsssc.gov.in: जो उम्‍मीदवार अपने रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे हैं, उन्‍हें बता दें कि रिजल्‍ट इसी सप्‍ताह जारी होने की उम्‍मीद है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्‍ट के संबंध में अपडेट पा सकेंगे.

Advertisement
UPSSSC PET Result 2022 UPSSSC PET Result 2022

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

UPSSSC PET Result 2022 @upsssc.gov.in: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UPSSSC) ने 09 जनवरी, 2023 को यूपी पीईटी लिखित परीक्षा की संशोधित आंसर की जारी कर दी है. वे सभी उम्मीदवार, जो यूपीपीईटी प्रीलिम्‍स पात्रता परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट कर रिवाइज्‍ड आंसर की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों को अब अपने एग्‍जाम रिजल्‍ट का इंतजार है.

Advertisement

इससे पहले, प्रोविजनल आंसर की 13 दिसंबर, 2022 को जारी की गई थी. आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की विंडो 22 दिसंबर, 2022 तक खोली गई थी. आंसर की के खिलाफ आयोग को कई अभ्यावेदन प्राप्त होने के बाद संशोधित आंसर की जारी की गई है. जो उम्‍मीदवार अपने रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे हैं, उन्‍हें बता दें कि रिजल्‍ट इसी सप्‍ताह जारी होने की उम्‍मीद है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्‍ट के संबंध में अपडेट पा सकेंगे.

UP PET Revised Answer Key 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होम पेज पर उपलब्ध UPSSSC PET आंसर की लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: स्क्रीन पर एक नई pdf फाइल खुलेगी, इसे चेक करें.
स्‍टेप 4: आपकी आंसर की स्‍क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
स्‍टेप 5: एक हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें.

Advertisement

यूपी पीईटी परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर, 2022 को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 25 लाख उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं. एग्‍जाम रिजल्‍ट जल्‍द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्‍ध होंगे.

रिवाइज्‍ड आंसर की चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement