UPSSSC PET Result 2021 @upsssc.gov.in: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) राज्य में ग्रुप C के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) के रिजल्ट जल्द जारी करने जा रहा है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को लंबे समय से अपने एग्जाम रिजल्ट का इंतजार है. आयोग ने उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट और एग्जाम आंसर की पहले ही जारी कर दी है मगर एग्जाम डेट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर एग्जाम रिजल्ट अगले सप्ताह जारी हो सकते हैं.
UPSSSC PET Result 2021: डाउनलोड करने के स्टेप्स
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे Result के टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब PET परीक्षा के रिजल्ट लिंक पर जाएं. (लाइव होने के बाद)
स्टेप 4: यहां अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 5: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
कैंडिडेट अपना स्कोर पहले ही आंसर की और रिस्पांस शीट की मदद से चेक कर चुके हैं. आयोग ने परीक्षा के लिए कोई कट-ऑफ निर्धारित नहीं किया है मगर एक्सपर्ट्स ने हमें बताया है कि अनारक्षित कैटेगरी के लिए कट-ऑफ स्कोर 70-75 नंबर के बीच रह सकता है. भर्ती परीक्षा में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवार राज्य में लेखपाल, पटवारी समेत कई अन्य ग्रुप C भर्तियों के लिए पात्र होंगे. ताजा अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें-
aajtak.in