UP Lekhpal Mains Result 2022: यूपी लेखपाल मेन्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट कब? ये है टेंटेटिव डेट

UPSSSC PET Lekhpal Mains Result 2022 Date: लेखपाल भर्ती मेन्‍स परीक्षा 31 जुलाई को प्रदेश के विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थी. मेन्‍स परीक्षा के लिए 2.47 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 2,12,863 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं. एग्‍जाम के रिजल्‍ट अगस्‍त के तीसरे सप्‍ताह तक जारी किए जा सकते हैं.

Advertisement
UPSSSC Lekhpal Result 2022: UPSSSC Lekhpal Result 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 07 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

UP Lekhpal Mains Result 2022 Date:  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) अब जल्द ही लेखपाल भर्ती मेन्‍स परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, रिजल्‍ट अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है. हालांकि, रिजल्ट को लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है मगर संभव है कि जल्‍द ही आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर कोई नोटिस जारी कर दिया जाएगा. उम्‍मीदवार अपने एग्‍जाम रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे.

Advertisement

कब मिल सकेंगे रिजल्‍ट
बता दें कि आयोग ने परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. उम्‍मीदवारों को आज 07 अगस्‍त तक परीक्षा की आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया है. कैंडिडेट्स निर्धारित फीस के साथ आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कर सकेंगे. आयोग सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की तैयार करेगा. रिजल्‍ट फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे. संभव है कि रिजल्‍ट अगस्‍त के तीसरे सप्‍ताह में जारी किए जा सकेंगे.

इतने उम्‍मीदवारों को है रिजल्‍ट का इंतजार
लेखपाल भर्ती मेन्‍स परीक्षा 31 जुलाई को प्रदेश के विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थी. मेन्‍स परीक्षा के लिए 2.47 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 2,12,863 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं. बता दें कि मेन्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट जारी होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड आयोजित किया जाएगा. इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी. सभी जरूरी डेट्स आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी. उम्‍मीदवार किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement