UPSESSB TGT 2021 Choice Filling: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा बोर्ड ने UPSESSB TGT 2021 के लिए कॉलेज च्वाइस फिलिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsessb.pariksha.nic.in पर विजिट कर अपने कॉलेज की च्वाइस और वरीयता भर सकते हैं. बता दें कि परीक्षा के रिजल्ट कल जारी किए जा चुके हैं और इसमें क्वालिफाई हुए उम्मीदवार ही च्वाइस फिलिंग के पात्र हैं.
UPSESSB TGT 2021 Choice Filling: ऐसे करें च्वाइस फिलिंग
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsessb.pariksha.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे UPSESSB TGT कॉलेज च्वाइस लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट करें.
स्टेप 4: लॉगिन होने के बाद अपनी च्वाइस दर्ज करें और सेव करें.
स्टेप 5: एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लें.
UPSESSB TGT 2021 परीक्षा 7 और 8 अगस्त, 2021 को आयोजित की गई थी् इस भर्ती अभियान के माध्यम से TGT में कुल 12,610 पद भरे जाएंगे. लगभग 7.10 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है. एग्जाम रिजल्ट विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, गृह विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, कला, अंग्रेजी, कृषि, शारीरिक शिक्षा, वाणिज्य सिलाई, उर्दू, संगीत वाद्ययंत्र, संगीत गायन और जीव विज्ञान सहित 16 विषयों के लिए घोषित किए गए हैं.
च्वाइस फिलिंग के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in