मोबाइल रिचार्ज की दुकान चलाते हैं पिता, बेटा बना EPFO में कमिश्नर, UPSC एग्जाम में पाई 20वीं रैंक

UPSC Success Story Vivek Kumra Gupta: विवेक के पिता बांदा में एक मोबाइल रिचार्ज की दुकान चलाते हैं, उसी से घर का खर्चा चलता है. आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है, इसके बावजूद उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बेटे की कामयाबी पर पिता आशीष गुप्ता ने कहा कि उन्होंने हमेशा बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया है, आज उसका फल मिल गया है.

Advertisement
यूपी के विवेक कुमार गुप्ता ने UPSC EPFO परीक्षा 2023 में 20वीं रैंक हासिल की है. यूपी के विवेक कुमार गुप्ता ने UPSC EPFO परीक्षा 2023 में 20वीं रैंक हासिल की है.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 17 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

UPSC Success Story Vivek Kumar Gupta: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भर्ती परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है. असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर पद 159 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. इस परीक्षा में यूपी के बांदा के विवेक कुमार गुप्ता ने 20वीं रैंक हासिल की है. APF कमिश्नर पद पर चयनित विवके कुमार ने इसे अपनी मेहनत और पेरेंट्स के आशीर्वाद का परिणाम बताया है.

Advertisement

शहर कोतवाली क्षेत्र के छोटी बाजार के रहने वाले विवेक गुप्ता का चयन UPSC EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन जो श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आता है, उसमें असिस्टेंट कमिश्नर के पद और चयन हुआ है. विवेक ने बताया कि उन्होंने यह अपने दूसरे प्रयास में सफलता पाई है. 

मोबाइल रिचार्ज की दुकान चलाते हैं पिता
विवेक के पिता बांदा में एक मोबाइल की दुकान चलाते हैं, उसी से घर का खर्चा चलता है. आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है, इसके बावजूद उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उसी का नतीजा है कि आज उनके बेटे ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है. बेटे की कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए पिता आशीष गुप्ता ने बताया कि वह बच्चों को लेकर हमेशा से अलर्ट रहते थे, हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा, बेटे ने बहुत मेहनत की है. माता आशा गुप्ता ने कहा कि बेटे की कामयाबी की बहुत खुशी है, वह हमेशा भगवान से प्रार्थना करती थी कि बच्चे कामयाब हो जाएं. विवेक की एक छोटी बहन है जो पढ़ाई कर रही है.

Advertisement

UPSC EPFO Exam 2023 Result: चयनित उम्मीदवारों लिस्ट

एमटेक के बाद शुरू की UPSC एग्जाम की तैयारी
विवेक की स्कूलिंग बांदा के एक स्कूल से हुई है. यहां से 12वीं करने के बाद बांदा के ही एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट से बीटेक किया. हालांकि एमटेक की पढ़ाई उन्होंने झांसी से की है. एमटेक करने के बाद विवेक ने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू की थी. तैयारी के लिए वे दिल्ली भी गए लेकिन परिवारिक समस्यायों के वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा. कई परेशानियों के बावजूद विवेक ने हार नहीं मानी और तैयारी जारी रखी. 

विवेक ने शेयर किए यूपीएससी एग्जाम के स्टडी टिप्स
विवेक ने दिन-रात मेहनत कर किताबों और यूट्यूब से कंटेंट लेकर यह सफलता पाई है. यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए टिप्स बताते हुए उन्होंने कहा कि लगातार नए कंटेंट के साथ पुरानी गतिविधियों पर नजर रखें, नोट्स बनाएं, रेगुलर रिवीजन करें, एक दिन सफलता जरूर मिलेगी. युवाओं को प्रेरित करते हुए विवेक कहते हैं कि ऐसी कौन सी चीज है जो हम हासिल नहीं कर सकते. अगर आप ठान लो तो कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement