UPMSP UP Board 10th-12th Result 2021 Updates: यूपी बोर्ड (UP Board) के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 56 लाख स्टूडेंट्स लंबे समय से अपने रिजल्ट (Result 2021) का बेसब्री से इंतजार तक रहे हैं. उम्मीद की जा रही है बोर्ड की ओर से किसी भी समय रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की जानकारी दी जा सकती है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट जारी करेगा. यूपी बोर्ड रिजल्ट (UP Board Results) 2021 AajTak एजुकेशन पर भी होस्ट किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट हेवी ट्रैफिक की वजह से स्लो हो सकती है. ऐसे में छात्रों को सलाह है कि वे AajTak एजुकेशन पर अपना रिजल्ट चेक करें. बता दें कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स के साथ ही aajtak.in पर भी देखा जा सकेगा.
यूपी बोर्ड के जो छात्र/छात्राएं अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि असंतुष्ट छात्रों को रिजल्ट जारी होने के बाद अपने स्कूल के माध्यम से ऑप्शनल एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा.
यूपी बोर्ड का रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद है. Digilocker अकाउंट में लॉगइन करके भी स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और स्किल सर्टिफिकेट जैसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स हासिल कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम का मूल्यांकन कक्षा 10वीं और 11वीं के अंकों के आधार पर किया गया है. जिसमें क्रमशः 50:40:10 फीसद के फॉर्मूले के आधार पर रिजल्ट बनाए गए हैं.
यूपी बोर्ड का रिजल्ट के लिए छात्रों का मूल्यांकन उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. इस साल कक्षा 10वीं के लिए रिजल्ट 50-50 के फार्मूले के आधार पर तैयार किया गया. जिसमें 50 फीसदी नंबर कक्षा 9वीं के फाइनल रिजल्ट के आधार पर दिए गए हैं जबकि बाकी 50 प्रतिशत 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के आधार पर दिए गए हैं.
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के रिजल्ट लगभग तैयार किए जा चुके हैं. अब सिर्फ तारीख के ऐलान का इंतजार है. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए इस साल करीब 56 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. बोर्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर रिजल्ट की घोषणा करेगा.
इस साल कोरोना संकट के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई हैं, इसलिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. बोर्ड ने स्टूडेंट्स का रिजल्ट इंटरनल मार्किंग के आधार पर तैयार किया गया है. यूपी बोर्ड ने CBSE से अलग अपनी मार्किंग स्कीम तैयार की है जिसके अनुसार 10वीं का रिजल्ट 9वीं के नंबरों के आधार पर तथा 12वीं का रिजल्ट 10वीं, 11वीं और 12वीं के नंबरों के आधार पर तैयार किया गया है.
> आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाएं.
> यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं अथवा 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
>अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सब्मिट करें.
> रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने के बाद डाउनलोड करें.
यूपी बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द करने के बाद सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का फैसला किया था. जिसके बाद यूपी बोर्ड ने स्टूडेंट्स का रिजल्ट इंटरनल मार्किंग के आधार पर तैयार किया गया है.
इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई हैं इसलिए स्टूडेंट्स के रोल नंबर ऑनलाइन जारी किए जा रहे हैं. 10वीं के छात्रों के लिए रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं जबकि 12वीं के लिए रोल नंबर जल्द जारी होने वाले हैं. यहां मिलेगा रोल नंबर का लिंक
यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट जल्द जारी होने वाले हैं.इस वर्ष परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई हैं इसलिए स्टूडेंट्स के रोल नंबर ऑनलाइन जारी किए गए हैं. यूपी बोर्ड 10वीं के छात्र रिजल्ट जारी होने से पहले अपने रोल नंबर डाउनलोड कर लें. 10वीं के रोल नंबर डाउनलोड करने का लिंक upmsp.edu.in पर लाइव है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
UP Board 10th Result 2021: 10वीं के रिजल्ट पहले जारी कर सकता है यूपी बोर्ड, ये है वजह
यूपी बोर्ड (UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए इस साल करीब 56 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, कोरोना महामारी के कारण बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं.
शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा की ओर रिजल्ट घोषित करने की डेट का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है. यूपी सरकार ने 31 जुलाई तक छात्रों के रिजल्ट जारी करने को लेकर बोर्ड को निर्देश दिए हैं.