UP Polytechnic Result 2022: jeecup.admissions.nic.in पर यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्‍ट जल्‍द, ऐसे कर सकेंगे चेक

UP Polytechnic Result 2022 @jeecup.admissions.nic.in: उम्‍मीदवारों द्वारा प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी. रिजल्‍ट फाइनल आंसर की पर ही आधारित होंगे. उम्‍मीदवार अपना फाइनल रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर चेक कर सकेंगे.

Advertisement
UP Polytechnic Result 2022: UP Polytechnic Result 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • 27 से 30 जून 2022 को हुई थी परीक्षा
  • करीब 2 लाख से ज्यादा छात्रों को रिजल्ट का इंतजार

UP Polytechnic Result 2022 @jeecup.admissions.nic.in: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार खत्‍म होने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी पॉलिटेक्निक 2022 परीक्षा के रिजल्ट आज 14 जुलाई को जारी किए जा सकते हैं. रिजल्‍ट के साथ ही एग्‍जाम की फाइनल आंसर की भी रिलीज़ की जाएगी. उम्‍मीदवारों द्वारा प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी. रिजल्‍ट फाइनल आंसर की पर ही आधारित होंगे. उम्‍मीदवार अपना फाइनल रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर चेक कर सकेंगे.

Advertisement

बता दें कि अभी रिजल्‍ट डेट या टाइम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और रिजल्‍ट अभी केवल टेंटेटिव है. इस वर्ष यूपी पॉलिटेक्निक 2022 परीक्षा 06 जून से 10 जून 2022 तक आयोजित की जाने वाली थी, लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित कर 27 जून से 30 जून 2022 तक आयोजित की गई है. परीक्षा के लिए 2 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना रजिस्‍ट्रेशन कराया था. हालांकि, 70 हजार से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे. जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा दी है वे अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे.

UP Polytechnic Result 2022: ऐसे कर पाएंगे चेक
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर जाकर JEECUP एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: लॉगिन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्‍टेप 4: रिजल्ट आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास डाउनलोड कर लें.

Advertisement

बता दें कि लंबे समय से प्रदेश में पॉलिटेक्निक के छात्रों के लिए रेलवे या किसी अन्य विभगों में बड़ी भर्ती का आयोजन नहीं किया गया है. परीक्षा 10वीं के स्‍तर के लिए आयोजित की जाती है और इसमें पास होने वाले उम्‍मीदवार सरकारी पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के पात्र होते हैं. रिजल्‍ट के संबंध में कोई भी अपडेट पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement