UP PCS Mains Result 2023: यूपी पीसीएस के नतीजे घोषित, देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता बने टॉपर

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 251 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. पीसीएस मेंस में 167 पुरुष और 84 महिला अभ्यर्थी चयनित घोषित की गई हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 251 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. पीसीएस मेंस में 167 पुरुष और 84 महिला अभ्यर्थी चयनित घोषित की गई हैं. टॉप 10 में 8 पुरुष, दो महिला शामिल हैं. पीसीएस में 77 ओबीसी, एससी के 55 और एसटी के दो अभ्यर्थी चयनित हुए हैं.

Advertisement

देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता टॉपर
देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता पीसीएस 2023 के टॉपर बने हैं. प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे स्थान पर चयनित हुए हैं. तीसरे स्थान पर हरदोई की सात्विक श्रीवास्तव चयनित हुए हैं. चौथे स्थान पर शिव प्रताप चयनित हुए हैं. पांचवें स्थान पर बहराइच के मनोज कुमार भारती चयनित, छठें स्थान पर चित्रकूट के पवन पटेल. सातवें स्थान पर मेरठ की शुभि गुप्ता चयनित हुई है. आठवें स्थान पर अयोध्या की निधि, नौवें स्थान पर बिहार के बक्सर जिले के हेमंत का चयन हुआ है. दसवें स्थान पर कासगंज कासगंज के महादेव उपाध्याय चयनित हुए हैं. 11 वें स्थान पर जौनपुर की श्वेता सिंह, 12वें स्थान पर लखनऊ की अंजनी यादव चयनित हुई हैं. 19 प्रकार के पदों के लिए 253 पदों के सापेक्ष 251 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं.

Advertisement

मालूम हो कि 22 दिसंबर 2023 को मेंस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था. मेंस परीक्षा में इंटरव्यू के लिए 451 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे. जबकि 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच इंटरव्यू आयोजित किए गए थे. तीन अभ्यर्थी इंटरव्यू में अनुपस्थित रहे. पीसीएस 2023 में 5 लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हुए थे. प्रारंभिक परीक्षा में 3 लाख 45 हजार 22 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. मुख्य परीक्षा के लिए 4047 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे. इस परीक्षा में टॉप 20 अभ्यर्थियों में 13 पुरुष 7 महिला अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. कुल चयनित अभ्यर्थियों में 68 जिलों का प्रतिनिधित्व हुआ है. कुल अभ्यर्थियों में महिलाओं का प्रतिशत 33.46 फीसदी रहा. अंतिम चयन परिणाम 23 जनवरी 2024 को घोषित किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement