NHM Result 2023 Out: 17000+ वैकेंसी के लिए यूपी एनएचएम ने जारी किया ANM और फार्मासिस्ट का रिजल्ट, यहां करें चेक

UP NHM ANM and Pharmacist Result 2023: यूपी एनएचएम भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से एएनएम और फार्मासिस्ट पदों पर 17000 से ज्यादा रिक्तियों को भरा जाना है. जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
UP NHM Result 2023 UP NHM Result 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

NHM Result 2023: उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने सहायक नर्सिंग मिडवाइफरी (ANM) और फार्मासिस्ट-एलोपैथिक पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार यूपी एनएचएम भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट (UP NHM Result 2023) चेक कर सकते हैं.

यूपी एनएचएम द्वारा चल रही भर्ती पहल का लक्ष्य उत्तर प्रदेश में एएनएम, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन और स्टाफ नर्स के पदों सहित 17,000 से अधिक रिक्तियों को भरना है. एएनएम भर्ती परीक्षा 27 और 28 दिसंबर, 2022 को हुई, जबकि फार्मासिस्ट और लैब तकनीशियनों के लिए परीक्षा 28 और 29 दिसंबर को हुई. स्टाफ नर्स परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी को आयोजित की गई थी. एनएचएम रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement

UP NHM ANM, Pharmacist Result 2023: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले यूपी एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर एएनएम या फार्मासिस्ट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर चयनित उम्मीदवारों की पीडीएफ लिस्ट खुल जाएगी, इसमें अपना नाम, एप्लीकेशन नंबर और जरूरी डिटेल्स चेक करें.
स्टेप 4: आगे के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

UP NHM ANM Result Direct Link

UP NHM Pharmacist Result 2023 Direct Link

बता दें कि इससे पहले, एनएचएम यूपी ने अपनी वेबसाइट यानी upnrhm.gov.in पर ब्लड-सेल-बीएसयू-लैब तकनीशियन की संविदा स्थिति के लिए संशोधित जिला आवंटन के साथ अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट से संबंधित अधिसूचना जारी की थी. अधिसूचना में बताया गया है कि जिन उम्मीदवारों को पहले जौनपुर जिले में बीएसयू-लैब तकनीशियन पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन उस जिले में रिक्तियों की अनुपलब्धता के कारण स्थानांतरित कर दिया गया था, उन्हें अब उपलब्ध स्थानों के आधार पर नए जिलों में नियुक्त किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement