UP DElEd Seat Allotment Result 2022: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड ने आज 08 अगस्त 2022 को यूपी डीएलएड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित कर दिया है. यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने च्वाइस फिलिंग इंस्टीट्यूट और स्टेट रैंक के अनुसार डील्ड डिप्लोमा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित किया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपी डी.एल.एड एडमिशन के लिए आवेदन किया था, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यूपी डीएलएड परीक्षा के लिए उम्मीदवारों से 20 जुलाई से 10 अगस्त 2022 तक रजिस्ट्रेशन मांगे गए थे. उम्मीदवारों ने 05 अगस्त से 07 अगस्त 2022 तक अपनी च्वाइस फिलिंग दर्ज कर दी है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, स्टेट रैंक 01 से लेकर 20,000 तक के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया गया है.
UP DElEd Seat Allotment Result 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: अब अपना कोर्स सेलेक्ट करें और रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: सब्मिट करें और रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: अपने रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करना होगा. अभ्यर्थी अपने अलॉटेड संस्थान में 11 अगस्त से 22 अगस्त 2022 तक एडमिशन ले सकते हैं. अन्य विस्तृत जानकारियां उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in