UGC NET Result 2024 Updates: यूजीसी नेट जून 2024 री-एग्जाम रिजल्ट जारी होने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हाल ही में यूजीसी नेट की अंतिम उत्तर कुंजी (UGC NET Final Answer Key) जारी कर दी है. अब जल्द ही रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ से अपना स्कोकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एनटीए ने CSIR UGC NET 2024 का रिजल्ट भी जारी कर दिया है.
इस साल यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के लिए 11 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. कथित तौर पर पेपर लीक की आशंका के चलते जून में आयोजित हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया था, जिसे अगस्त-सितंबर में फिर से कराया गया. एनटीए ने प्रोविजनल आंसर-की जारी कर 14 सितंबर तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया था. एक्सपर्ट्स ने सब्जेक्ट वाइज प्राप्त आपत्तियों का निपटारा करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी की. अब किसी भी समय यूजीसी नेट रिजल्ट जारी होने वाला है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए यहां दिए जा रहे ताजा अपडेट्स फॉलो कर सकते हैं.
जिन उम्मीदवारों को UGC NET जून 2024 परिणाम तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, वे जून 2024 NET परिणाम की घोषणा के बाद ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं या 011- 40759000 पर NTA हेल्प डेस्क पर कॉल कर सकते हैं.
स्टेप 1: यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं
स्टेप 2: UGC NET 2024 जून रिजल्ट लिंक (जल्द जारी होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां लॉग इन क्रेडेंशियल रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका UGC NET जून 2024 रिजल्ट खुल जाएगा, इसे चेक और डाउनलोड करें.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी करेगी. हालांकि एनटीए ने अभी तक रिजल्ट जारी जारी करने को लेकर आधिकारिक तारीख और समय की घोषणा नहीं की है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
UGC NET Result LIVE: यूजीसी नेट 2024 जून परीक्षा की फाइनल आंसर-की का डायरेक्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर उपलब्ध है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन का उपयोग करके आंसर-की डाउनलोड करनी होगी.