UGC NET Result 2023, Sarkari Result 2023: यूजीसी नेट रिजल्ट जारी हो चुका है. जो उम्मीदवार दिसंबर 2022 सेशन की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यूजीसी नेट परिणाम 2023 13 अप्रैल, 2023 को घोषित किया गया है. एजेंसी ने कट-ऑफ और अंतिम उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करने होंगे. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
Steps to Check UGC NET Result 2023: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर 'UGC NET December – 2022 Result' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नये पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स की मदद से लॉगिन करें.
स्टेप 4: स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: स्कोरकार्ड की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर सकेंगे.
अभी रिजल्ट चेक करने लिए यहां क्लिक करें-
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 सेशन की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस सेशन की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब नीचे दिए डायरेक्ट लिंक की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
UGC NET December – 2022 Result
अगली UGC NET परीक्षा जून 2023 चक्र में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की तारीख और आवेदन शेड्यूल की घोषणा परीक्षा अधिसूचना में की जाएगी. दिसंबर 2022 के नतीजों के बाद यूजीसी नेट जून 2023 का शेड्यूल जारी किया जाएगा.
इस साल 8 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट परीक्षा दी थी, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. एनटीए जल्द ही यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी कर सकता है. फिलहाल एनटीए ने रिजल्ट जारी करने की तारीख की पुष्टि नहीं की है. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट और यहां दिए जा रहे अपडेट्स पर नजर बनाए रखें.
सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे. गलत उत्तर, जिनके जवाब नहीं दिए गए, रिव्यू के लिए मार्क वाले सवालों के कोई अंक नहीं दिया जाएगा. अगर कोई प्रश्न गलत है या अस्पष्ट है या उसके कई सही उत्तर हैं ऐसे सवालों के लिए सही उत्तर पाए जाने पर उम्मीदवारों को 2 अंक दिए जाएंगे.
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: अब होमपेज पर 'UGC NET December Result' लिंक को ओपन करना होगा.
स्टेप 3: अब नये पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स की मदद से लॉगिन करना होगा.
स्टेप 4: स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: स्कोरकार्ड की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर सकेंगे.
UGC NET Result 2023 LIVE Updates: 83 विषयों के लिए के लिए यूजीसी नेट की परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2023 में आयोजित की गई थीं. परीक्षा अलग-अलग फेज में हुई थीं. एनटीए अब सभी फेज की परीक्षा के परिणाम एक साथ जारी करने वाला है.
यूजीसी नेट में किसी भी विषय में नेगेटिव मार्किंग नहीं है. सही उत्तरों के लिए दो अंक दिए जाते हैं और गलत उत्तरों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाता है, प्रश्नों का प्रयास नहीं किया गया/समीक्षा के लिए चिह्नित नहीं किया गया.
83 विषयों के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा 21 फरवरी से 16 मार्च के बीच 5 चरणों में आयोजित की गई थी. कुल 8,34,537 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 23 मार्च को जारी की गई थी और फाइनल आंसर-की 06 अप्रैल को जारी की गई थी.
अगर उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in पर अपना UGC NET परिणाम नहीं देख पाते हैं तो वे एनटीए रिजल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट ntaresults.nic.in पर जाकर भी अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
यूजीसी नेट दिसंबर सेशन की परीक्षा का रिजल्ट आज 13 अप्रैल को जारी किया जाएगा. फिलहाल रिजल्ट जारी होने की तारीख की पुष्टि नहीं की गई है. एनटीए किसी भी समय नेट का रिजल्ट जारी सकता है. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यहां दिए जा रहे ताजा अपडेट्स को फॉलो कर सकते हैं.
यूजीसी अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने जानकारी दी है कि यूजीसी नेट रिजल्ट 13 अप्रैल को जारी किया जाएगा. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज (13 अप्रैल 2023) को यूजीसी नेट दिसंबर 2022 सेशन की परीक्षा परिणाम जारी करने वाला है. यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा 21 फरवरी से 16 मार्च के बीच 5 चरणों में आयोजित की गई थी. कुल 8,34,537 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.