TS Telangana SSC Result 2021: 5.2 लाख स्‍टूडेंट्स हुए पास, इतने छात्रों को मिला 10/10 GPA

TS Telangana SSC Result 2021 @bse.telangana.gov.in: ग्रेड आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अलॉट किए गए हैं. स्‍टेट बोर्ड के 10वीं के सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in तथा results.bsetelangana.org पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
TS SSC Result 2021: TS SSC Result 2021:

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 21 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • कुल 5,21,073 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं
  • लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहा है

TS Telangana SSC Result 2021: तेलंगाना स्‍टेट बोर्ड ने आज 21 मई को सीनियर सेकेण्‍डरी (10वीं) की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. जारी रिजल्‍ट के अनुसार, 10वीं कक्षा के लिए रजिस्‍टर्ड कुल 5,21,073 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं. इनमें से 5,16,578 छात्र रेगुलर थे जबकि 4,495 छात्र नॉन-रेगुलर थे. रेगुलर स्‍टूडेंट्स में लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहा है. पास हुए लड़कों की संख्‍या  2,62,917 है जबकि पास हुई लड़कियों की संख्‍या 2,53,661 है.

Advertisement

राज्य की शिक्षा मंत्री सबिता इंदिरा रेड्डी ने बोर्ड एग्‍जाम रिजल्‍ट की घोषणा की. कुल 2,10,647 छात्रों ने 10/10 जीपीए (GPA) हासिल किया है. यह ग्रेडिंग सिस्‍टम है जिसके तहत छात्रों की मार्कशीट तैयार की जाती है. ग्रेड आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अलॉट किए गए हैं. स्‍टेट बोर्ड के 10वीं के सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in तथा results.bsetelangana.org पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

रिजल्‍ट जारी करने के साथ शिक्ष मंत्री ने कहा कि छात्रों के पास यदि मेमो में कोई गलती होती है, तो वह संबंधित प्राचार्य SSC से संपर्क कर सकते हैं और इसे तुरंत ठीक किया जाएगा. मंत्री ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए बधाई भी दी. बता दें कि तेलंगाना सरकार ने Covid-19 महामारी के चलते बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी और अब इंटरनल मार्किंग के आधार पर रिजल्‍ट जारी किया गया है.

Advertisement

रिजल्‍ट के डायरेक्‍ट लिंक के लिए यहां विजिट करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement